पचमढ़ी नवरंग का हुआ आगाज : लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने बांधा समां, लोक कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने रचा लोक सभ्यता, संस्कृति का इंद्रधनुष

एक जनवरी तक निरंतर होंगी कई पर्यटन गतिविधियां

2575

पचमढ़ी नवरंग का हुआ आगाज : लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने बांधा समां, लोक कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने रचा लोक सभ्यता, संस्कृति का इंद्रधनुष

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट
पचमढ़ी/नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में आज शुक्रवार को पचमढ़ी नवरंग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। हाट बाजार पचमढ़ी में विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी, साडा अध्यक्ष कमल धूत, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा प्रदेश के विविध लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भरा।

WhatsApp Image 2023 12 29 at 8.24.03 PM

कार्यक्रम में प्रसिद्ध बांसुरी वादक प्रदेश के छतरपुर निवासी कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने परम्परागत गीतों पर सुमधुर प्रस्तुतियां दीं। कन्हैयालाल की स्व निर्मित बांसुरी के सुरों से पचमढ़ी की वादियां गूंज उठीं। इसके बाद लोक कलाकार राजेंद्र सिंह और उनकी टीम ने एक बाद एक बधाई, नोरता, राई ,जवारा एवं जनजातीय लोक नृत्य बासुरिया की मन मोहक प्रस्तुतियां दी। 25 कलाकारों के समूह द्वारा यह सभी शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों द्वारा मध्यप्रदेश गान से किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंचल जैसवाल ने किया।

WhatsApp Image 2023 12 29 at 8.23.05 PM

पचमढ़ी की फिजाओं में पारंपरिक व्यंजनों की महक

पचमढ़ी नवरंग अंतर्गत हाटबाजार पचमढ़ी में आज ही तीन दिवसीय फूड फेस्टिवल का भी शुभारंभ हुआ। जिसमें कृषि, उद्यानिकी और स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अनेक पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल लगाएं गए। जिसका पर्यटकों ने लुत्फ उठाया।

WhatsApp Image 2023 12 29 at 8.24.04 PM

पर्यटकों के स्वागत सत्कार में कोई कमी न रहें : बोले विधायक श्री नागवंशी

पिपरिया विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नर्मदापुरम वासी सौभाग्यशाली है कि हमारे क्षेत्र में प्रदेश का सुप्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी है। साल भर देश विदेश से सैलानी यहां आते हैं। उन्होंने पचमढ़ी वासियों और स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया कि पचमढ़ी आने वाले पर्यटकों के स्वागत सत्कार में कोई कमी नहीं आने दे। पचमढ़ी के और विकास के लिए पर्यटकों से सुझाव भी आमंत्रित करें। उन्होंने सभी को आने वाले नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कर्नल श्री लिंगा,भाजपा नेता नवनीत नागपाल , पवन झा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पर्यटक उपस्थित रहे।