11 करोड़ से होगा पचमढ़ी की चंपक बंगला और नीलांबर यूनिटों का रिनोवेशन, बढ़ेंगी पर्यटक सुविधाएं

321

11 करोड़ से होगा पचमढ़ी की चंपक बंगला और नीलांबर यूनिटों का रिनोवेशन, बढ़ेंगी पर्यटक सुविधाएं

भोपाल
मध्यप्रदेश में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद पहाड़ों की रानी पचमढ़ी में पर्यटकों की सुविधाओं में इजाफा करने के लिए पर्यटन निगम यहां के चंपक बंगला और नीलांबर यूनिटों का11 करोड़ 17 लाख पचास हजार रुपए से जीर्णोद्धार और नवीनीकरण किया जाएगा।
मध्यप्रदेश में पहाड़ों के नैसर्गिक सौंदर्य को देखने हर साल लाखों पर्यटक पचमढ़ी पहुंचते है यहां के दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए पर्यटक यहां दो से तीन दिन रुकते है। नव वर्ष के स्वागत के लिए यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते है और यहां के होटल्स फुल रहते हैे। ऐसे में यहां रुकने के लिए जगह नहीं मिलती। यहां पर्यटन निगम की भी होटल्स है जहां पर्यटक रात्रि विश्राम और भोजन कर सकते है। इनमें से एक यूनिट चंपक बंगलो है जो लोक निर्माण विभाग से पर्यटन विभाग को हस्तांतरित किया गया था। इसमें दस कमरे है। इसके अलावा यहां पर्यटन निगम की एक और यूनिट नीलांबर है इसमें 11 कमरे है। लंबे समय से यहां रिनोवेशन का काम नहीं हुआ है।
पर्यटन निगम चंपक बंगले में 561 लाख रुपए और नीलाम्बर में 556 लाख रुपए खर्च कर यहां कमरों का रिनोवेशन कराएगा। यहां पर्यटकों के लिए सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। आसपास के सौंदर्यीकरण, लेंडस्केपिंग का काम किया जाएगा। इकाईयों में पहुंचने वाले सड़क, पेयजल और सीवरेज लाइनों को ठीक किया जाएगा। कमरों में नये सिरे से फ्लोरिंग और छतों के सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। रंग-रोगन भी होगा। इन सभी कामों के लिए निगम ने निजी ठेकेदारों से प्रस्ताव बुलाए है अगले 11 माह में यह सभी काम पूरे किए जाने है।