बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी : दीपावली की पड़वा पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर के दशहरा मैदान में पाड़ो के दंगल का आयोजन किया गया।
धनगर समाज में पाड़ो के दंगल की परंपरा वर्षो से चली आ रही है। आज के दिन लोग पशु धन को सजा धजा कर जहाँ मुख्य बाजार से लेकर गुजरते हैं वहीं धनगर समाज अपने पाड़ो की जोर आजमाइश के लिए दंगल का भी आयोजन रखते हैं। जिसमें दो पाड़ो का आमने सामने मुकाबला होता है।
देखिये वीडियो-
समाजजन कहते हैं कि ऐसे आपस मे मिलना भी नही हो पाता है लेकिन इस दंगल के बहाने सब समाजजन एक जगह पर इक्कट्ठा हो जाते है।
दंगल को लेकर पाड़ो की विशेष तौर पर साज सज्जा की जाती है जिसे देखने बड़ी संख्या में हर वर्ष लोग यहां एकत्रित होते हैं और इस दंगल को लेकर लोगों में खास उत्साह नजर आता है।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, विकास यादव (समाज के युवा)-