पद्मश्री श्रीमती सुनील डबास जनपरिषद द्वारा सम्मानित

314

पद्मश्री श्रीमती सुनील डबास जनपरिषद द्वारा सम्मानित

भोपाल: पद्मश्री श्रीमती सुनील डबास को जनपरिषद द्वारा एक अनौपचारिक समारोह में सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी ने उन्हें सम्मान पत्र भेंट किया।

श्रीमती सुनील डबास जनपरिषद की महिला शाखा की अध्यक्ष भी हैं।

श्रीमती डबास कबड्डी की एक उत्कृष्ट खिलाड़ी रही है। उन्होंने एशियाड सहित अनेक स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।

बता दें कि जब तक वे भारतीय कबड्डी टीम के लिए खेलती रही, तब तक उनकी टीम एक भी गेम नहीं हारी।

ग्रामीण हरियाणा की पृष्ठभूमि से आने वाली श्रीमती डबास को 2014 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर श्रीमती डबास ने अपने प्रारंभिक जीवन की कुछ मनोरंजक यादें साझा कीं।

सम्मान समारोह में श्रीमती लक्ष्मी त्रिपाठी, श्रीमती सुषमा सिंह, निदेशक अभियोजन,श्रीमती कमला रावत,पूर्व आईएएस अधिकारी श्री अजातशत्रु, संयोजक श्री रामजी श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।