Himanshi Narwal : “कश्मीरी लोगों और मुसलमानों के खिलाफ गलत कहना सही नहीं, आतंकवादियों को मिलनी चाहिए सजा”

226

Himanshi Narwal: “कश्मीरी लोगों और मुसलमानों के खिलाफ गलत कहना सही नहीं, आतंकवादियों को मिलनी चाहिए सजा”

 पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद विनय नरवाल का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। पहलगाम आतंकी हमले का शिकार हुए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का गुरुवार को जन्मदिन था। इस मौके पर उनकी पत्नी हिमांशी ने कहा वह शांति चाहती हैं। कश्मीरी लोगों और मुसलमानों के बारे में जो कुछ गलत कहा जा रहा है, वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पति की हत्या को लेकर न्याय चाहिए और इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को सजा मिलनी चाहिए।

रक्दान शिविर का हुआ आयोजन

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के जन्म दिन पर  गुरुवार को विभिन्न संस्थाओं की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक जगमोहन आनंद और मेयर रेणू बाला गुप्ता भी मौजूद रहीं। इसके बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण और कैबिनेट मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा भी पहुंचे और परिजनों का सांत्वना दी।

इस मौके पर ब्लड डोनेशन कैंप में पहुंची विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने अपने पति विनय नरवाल को शहीद का दर्जा दिए जाने की भी मांग की। बता दें कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल अगर जिंदा होते वह आज 27 साल के हो जाते।

बता दें कि 26 वर्षीय लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, जो कोच्चि में तैनात थे, अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून के लिए पहलगाम गए थे। 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी, और 19 अप्रैल को करनाल में रिसेप्शन हुआ था। 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें विनय समेत 26 लोगों की जान चली गई।

Eyewitness of Terrorist Attack : पहलगाम हमले में निहत्थे आर्मी ऑफिसर ने कैसे 35-40 लोगों की जान बचाई, लोगों को बाहर निकाला!