

Himanshi Narwal: “कश्मीरी लोगों और मुसलमानों के खिलाफ गलत कहना सही नहीं, आतंकवादियों को मिलनी चाहिए सजा”
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद विनय नरवाल का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। पहलगाम आतंकी हमले का शिकार हुए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का गुरुवार को जन्मदिन था। इस मौके पर उनकी पत्नी हिमांशी ने कहा वह शांति चाहती हैं। कश्मीरी लोगों और मुसलमानों के बारे में जो कुछ गलत कहा जा रहा है, वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पति की हत्या को लेकर न्याय चाहिए और इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को सजा मिलनी चाहिए।