Pahalgam Terror Attack: विधायक-सांसद ने दी श्रद्धांजलि,  LIC अभिकर्ताओं ने रैली निकालकर पुतला फूंका

566

Pahalgam Terror Attack: विधायक-सांसद ने दी श्रद्धांजलि,  LIC अभिकर्ताओं ने रैली निकालकर पुतला फूंका

अलीराजपुर से राजेश जयंत

अलीराजपुर: मंगलवार को कश्मीर पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए भारतीय एवं विदेशी नागरिकों को अलीराजपुर जिले में विधायक, सांसद सहित आम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की । मारे गए लोगों में भारतीय जीवन बीमा निगम अलीराजपुर सैटेलाइट शाखा के प्रबंधक सुशील नथेनिएल भी शामिल है। सुशील जोबट के लिए मूल निवासी है जो कुछ समय पहले इंदौर जाकर बस गए थे ।

IMG 20250423 WA0178

बुधवार को क्षेत्रीय विधायक सेना महेश पटेल दिवंगत सुशील के जोबट स्थित पैतृक निवास पर पहुंची वहीं सांसद अनीता नागरसिंह चौहान ने भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ हमले में मारे गए दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय जीवन बीमा निगम के समस्त अभिकर्ताओं ने जिला कार्यालय में एकत्रित होकर दिवंगत सुशील को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अभिकर्ताओं और कार्यालय के साथियों ने नारे लगाते हुए रैली निकाली, आतंकवाद का पुतला पुतला फूंका और प्रधानमंत्री के नाम सांसद को ज्ञापन सोपा।

IMG 20250423 WA0180

 *विधायक पहुंची पैतृक निवास*

बुधवार को क्षेत्रीय विधायक सेना महेश पटेल दिवंगत सुशील के जोबट स्थित पैतृक निवास पर पहुंची। विधायक ने सुशील के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। प्रेस वार्ता में विधायक ने हमले को शर्मनाक, कायराना घटना बताते हुए दुख व्यक्त किया। सेना महेश पटेल ने कहां कि सरकार आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करें, साथ ही विधायक ने सरकार से दिवंगत सुशील के परिजनों को एक करोड रुपए की सहायता राशि देने की भी मांग की।

*सांसद ने की कड़ी निंदा* 

रतलाम-झाबुआ- अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र की सांसद अनीता नागरसिंह चौहान ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

सांसद ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि किसी भी हालत मे आतंकवादी बख्शे नहीं जाएंगे। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री इस घटना की तह तक जाएंगे। आतंक और आतंकवादियों का समूल खात्मा करेंगे।

IMG 20250423 WA0181

*अभिकर्ताओं का आक्रोश फूटा*

भारतीय जीवन बीमा जिला कार्यालय अलीराजपुर में जिले के समस्त अभिकर्ताओं के साथ साथी अधिकारी कर्मचारियों ने सैटेलाइट शाखा प्रबंधक दिवंगत सुशील को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अभिकर्ता संगठन के अध्यक्ष आशीष अगाल ने दिवंगत सुशील के कार्य व्यवहार पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नेक दिल इंसान बताया।

सामूहिक श्रद्धांजलि के बाद आक्रोशित अभिकर्ताओ ने आतंकवाद का पुतला लेकर नारे लगाते हुए रैली निकाली। चौराहे पर पुतला दहन किया और भाजपा कार्यालय पहुंचकर सांसद अनीता नागरसिंह चौहान को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में आतंकवादियों कोकड़ी से कड़ी सजा देने के साथ ही दिवंगत सुशील के परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई।