Canada General Election: इंदौर के अमरजीत सिंह गिल ने रचा इतिहास, हेल्थ मिनिस्टर को हराकर संसद पहुंचे 

871

Canada General Election: इंदौर के अमरजीत सिंह गिल ने रचा इतिहास, हेल्थ मिनिस्टर को हराकर संसद पहुंचे 

 

इंदौर: कनाडा में हुए आम चुनावों में मध्य प्रदेश में इंदौर के बाशिंदे रहे अमरजीत सिंह गिल ने इतिहास रच दिया ।

टोरोंटो के ब्रेम्पटन वेस्ट लोकसभा सीट से वे कंजर्वेटिव पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत कर संसद में पहुंचे हैं। उन्होंने कनाडा की वर्तमान महिला हेल्थ मिनिस्टर केमल (ब्रिटिश मूल) को कड़े मुकाबले में लगभग 1400 वोट से हराया।

 

इंदौर के विष्णुपुरी निवासी रहे वैष्णव स्कूल और वैष्णव पॉलिटेकनिक कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करने के बाद अमरजीत सन 1996 में कनाडा में जा बसे थे। जहां उन्होंने इतिहास रच कर न सिर्फ इंदौर और मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। यह हम सबके लिए गौरव का विषय है।

कनाडा की संसद में पहुँचने वाले अमरजीत सिंह गिल भारतीय मूल के अब पहले इंदौरी बंदे बन गए हैं। गिल के स्वर्गीय पिताजी भारतीय सेना में अपनी सेवाएँ दे चुके है।

 

*मीडियावाला परिवार की ओर से बहुत बधाई – शुभकामनाएँ* 

आप मो. नंबर 00 1 (416) 319-4590 पर संपर्क कर बधाई दे सकते है।