Paid Tribute to the Memory of Misabandi स्वर्गीय प्रेमजी उपाध्याय की द्वितीय पुण्यस्मृति पर सामाजिक-सेवा व सेवा-कार्य कर दी श्रद्धांजलि!

242

Paid Tribute to the Memory of Misabandi स्वर्गीय प्रेमजी उपाध्याय की द्वितीय पुण्यस्मृति पर सामाजिक-सेवा व सेवा-कार्य कर दी श्रद्धांजलि!

Ratlam : मीसाबंदी स्वर्गीय प्रेमजी उपाध्याय (वरिष्ठ भाजपा नेता) की द्वितीय पुण्य स्मृति को समर्पित दो दिवसीय सेवा कार्यों का आयोजन इष्टमित्रों व परिवारजनों द्वारा अत्यंत श्रद्धा, भाव-विह्वलता और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ किया गया। इस अवसर पर उनकी चारों पुत्रियों ने अपने पितृ-स्मरण को केवल एक औपचारिक कार्यक्रम न बनाकर, इसे सेवा, संस्कार और समाजहित की दिशा में एक आदर्श पहल के रूप में स्वरूप दिया।

स्वर्गीय प्रेमजी उपाध्याय के सामाजिक सरोकारों को स्मरण करते हुए, जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरण किया व द्वितीय दिवस पर उनकी आस्था और परोपकार-युक्त जीवनशैली के अनुरूप गोसेवा का आयोजन किया गया। जे वी एल गोशाला परिसर में मौजूद पशुओं को हरा चारा- गुड़ खिलाकर गोसेवा की उपस्थित लोगों ने प्रेमजी उपाध्याय के सरल, मिलनसार और धर्मपरायण व्यक्तित्व को याद करते हुए भावुकता से श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।

WhatsApp Image 2025 12 09 at 18.05.40 1

प्रेमजी उपाध्याय का पूरा जीवन समाज सेवा, संगठनात्मक कार्यों और सदैव सबके हित में खड़े रहने की भावना से प्रेरित रहा। उनकी पुण्यतिथि पर यह सेवा-कार्य केवल उन्हें श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि उनके आदर्शों को समाज में आगे बढ़ाने का संकल्प भी है।

इस अवसर पर पंडित रवि व्यास, दिनेश सोलंकी, देवशंकर पांडे, ओमप्रकाश पालीवाल, अशोक देवड़ा, राजेंद्र शर्मा, नवनीत सोनी, प्रवीण उपाध्याय, नरेंद्र पुरोहित, ओमप्रकाश त्रिवेदी, शैलेन्द्र तिवारी, कपूर सोनी, कैलाश भईडा, चिराग असरानी, रामचंद्र चौधरी, सत्यनारायण पालीवाल, दिनेश वाघेला, सुरेश पापटवाल, रमेश नैनानी, निमिराज संचोरा, पं यश शर्मा, लवकेश जोशी, अंकित मिश्रा, संतोष शर्मा टंच, सोनू व्यास, बाबूलाल सिसोदिया, हर्षा असरानी, माया सोलंकी, कौशल्या त्रिवेदी, अलका पापटवाल, मंजू शर्मा, रजनी व्यास, संध्या व उपाध्याय परिवार मौजूद था!