स्पेलर में फंसकर व्यक्ति की दर्दनाक मौत, कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली में ले जाया गया शव को

500

स्पेलर में फंसकर व्यक्ति की दर्दनाक मौत, कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली में ले जाया गया शव को

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड जिले के मिहोना कस्बे में दर्दनाक हादसे में सरसों का तेल निकालने वाले स्पेलर में फंसकर काम कर रहे कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। व्यक्ति की मौत के बाद जब कोई शव वाहन नहीं मिला तो नगर परिषद के कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर ट्राली में डालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल तक ले जाया गया।

 

दरअसल भिण्ड जिले के मिहोना कस्बे से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां की गल्ला मंडी के पास स्थित सरसों का तेल निकालने वाले कोल्हू पर अजय गुप्ता नामक शख्स काम करता था। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे वह मशीन पर कार्य कर रहा था तभी वह मशीन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद जब काफी देर तक किसी वाहन की व्यवस्था नहीं हो सकी तो शव को ले जाने के लिए स्थानीय पार्षद द्वारा नगर परिषद उपाध्यक्ष को कॉल किया गया।जिसके बाद नगर परिषद ने भी कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली को शव को ले जाने के लिए भेज दिया। जिसमें रखकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।