Painful Road Accident : मेडिकल में सिलेक्ट छात्र का एडमिशन कराने जाते समेत हादसा, 4 की मौत

चाचा, मामा और मौसी के लड़के की उन्नाव सड़क हादसे में मौत

1370

 

Rewa : चार युवकों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। ये सभी परिवार के संबंधी थे। मेडिकल कॉलेज में सिलेक्ट होने के बाद छात्र शिवम का प्रवेश कराने उसके चाचा, मामा और मौसी का लड़का नोएडा जा रहे थे, तभी उन्नाव एक्सप्रेस-वे पर यह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही शोक फैल गया। होनहार छात्र सहित उसके परिजनों की मौत इस से सभी दुखी हैं।

रीवा के शिवम त्रिपाठी का मेडिकल में सिलेक्शन के बाद उसे नोएडा कॉलेज मिला था। शिवम की काउंसलिंग कराने उसके चाचा बृजेश त्रिपाठी, सत्यम पैथोलॉजी के संचालक और मामा अजय पांडेय और मौसी के लड़के आशुतोष शुक्ला जा रहे थे। गाड़ी आशुतोष चला रहे थे। इस बीच उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे मार्ग में उनकी कार 18 पहिए वाले ट्रेलर से टकरा गई। इससे कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर ही कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। चालक आशुतोष को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया।

इस हादसे में कार सवार सभी मृतकों के शव इतनी बुरी तरह फंसे हुए थे कि उनको निकालने में घंटो का समय लग गया। जब निकाला गया तो एक युवक की सांसे चल रही थी और तीन की मौत हो चुकी थी। घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि घंटो ग्रामीणों की भीड़ स्थल पर लगी रही। स्थानीय लोगों के मुताबिक पर्स में पड़े दस्तावेजो से पहचान हुई, आईकार्ड देखे तब पता चला।