Painful Road Accident: 2 कारों में भीषण भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, 4 गंभीर घायल

939

Painful Road Accident: 2 कारों में भीषण भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, 4 गंभीर घायल

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ऊजरा गांव के पास नेशनल हाईवे में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। घटना की जानकारी लगने पर गढ़ीमलहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य जारी कर दिया है। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों, एक महिला सहित दो पुरुषों की मौत हो गई है। 4 लोग गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। बताया गया है कि उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

बता दें कि विपरीत दिशाओं से आ रहीं तेज रफ्तार स्कार्पियो और बेगनार कार में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई जहां इस भीषण हादसे में कारें सहित उनमें बैठे लोग भी बुरी तरह घायल हुए हैं। छतरपुर जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है।

घटना पर गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि वेगेनार कार UP महोबा से छतरपुर की ओर आ रही थी तो वहीं स्कार्पियो छतरपुर से UP महोबा की ओर जा रही थी जिनमें आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई है।

● वेगेनार सवार 3 की मौत 1 घायल..

उक्क्त घटना में वैगनआर कार क्रमांक UP 95 U 1194 सवार 3 लोगों की मौत हुई है, 1 घायल है। घायलों में माँ-बेटी और ड्राईवर है।

(1)- 45 वर्षीय श्रीमती गुड्डो सेन राजेश सेन पति- राजेश सेन,

(2)- 28 वर्षीय पूजा सेन पति- मुकेश सेन,

(3)- 25 वर्षीय राहुल सेन पिता- राजेश सैन,

सभी निवासी मिल्कीपुरा थाना कोतवाली महोबा उत्तर प्रदेश,

(4)- 29 वर्षीय देवेंद्र सोनी निवासी बिलवई महोबा उत्तर प्रदेश,

ये चारों UP महोबा से वेगेनार कार में सवार होकर 28 वर्षीय पूजा सेन की हाल ही में UP कानपुर निवासी मुकेश सेन से शादी हुई थी जो कि गर्भवती थी और अपने मायके में थी, जिसका ईलाज कराने सभी छतरपुर जिला अस्पताल आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो कार से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ड्राईवर देवेंद्र सोनी, गुड्डो सेन और पूजा सेन की मौत हो गई। तो वहीं 22 वर्षीय राहुल सेन घायल हुआ है।

●स्कार्पियो सवार सभी सिर्फ घायल..

तो वहीं स्कार्पियो क्रमांक UP 95 Q 4015 छतरपुर से UP महोबा की ओर जा रहे थे। स्कार्पियो सवार- 24 वर्षीय आदित्या निगम, 22 वर्षीय अमिता निगम और 13 वर्षीय अयांश निगम ये तीनों घायल हैं।

अब तक इस हादसे में टोटल 4 लोग घायल हुए हैं तो वहीं 3 की मौत हो गई है।