Pakistan Accepted Loss : पाकिस्तान अब दबी जुबान से भारतीय हमले से अपने बड़े नुकसान की बात मानने लगा! 

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल भारत के सभी पायलट सुरक्षित लौटे, जबकि पाकिस्तान को भारी नुकसान!  

386

Pakistan Accepted Loss : पाकिस्तान अब दबी जुबान से भारतीय हमले से अपने बड़े नुकसान की बात मानने लगा! 

New Delhi : सीमा पर सैन्य तनाव कम होने के साथ ही पाकिस्तान ने भारतीय हमलों से होने वाले नुकसान को कबूल करना शुरू कर दिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों से सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इनको नाकामयाब कर दिया। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बनाया। अमेरिका की मध्यस्थता में नाजुक संघर्ष विराम कायम है।

पाकिस्तान ने इस बात को कबूल किया कि पिछले हफ्ते सैन्य तनाव के दौरान कोई भी भारतीय पायलट उसकी हिरासत में नहीं था। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान के पास कोई भी भारतीय पायलट हिरासत में नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें फर्जी सोशल मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है। कई पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल में दावा किया गया था कि आईएएफ की पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है। शनिवार को पीआईबी फैक्ट चेक ने भी इस दावे को गलत और फर्जी बताया.

 

सभी भारतीय पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना ने यह पुष्टि भी की, कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल उसके सभी पायलट सुरक्षित हैं। एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि ‘हम युद्ध की स्थिति में हैं और नुकसान युद्ध का हिस्सा है। हालांकि, हमने अपने सभी लक्ष्य हासिल कर लिए हैं और हमारे सभी पायलट घर वापस आ गए हैं।

IMG 20250513 WA0001

पाकिस्तान की सेना ने कबूल किया कि जवाबी मिशन में भारत के साथ झड़पों के दौरान उसके कम से कम एक विमान को मामूली नुकसान पहुंचा। लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा कि भारतीय मिसाइल हमलों के दौरान पाकिस्तान के केवल एक विमान को मामूली नुकसान हुआ। भारत ने कुछ पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। एयर मार्शल ए.के. भारती ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि ‘उनके विमानों को हमारी सीमा में घुसने से रोका गया। हमने कुछ विमानों को मार गिराया। निश्चित रूप से, उनके पक्ष में नुकसान हुआ है, जो हमने पहुंचाया है।

पाकिस्तानी पायलट मारा गया

भारत के साथ हाल ही में सैन्य तनाव के दौरान एक पाकिस्तानी वायुसेना (पीएएफ) पायलट की मौत हो गई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह भारत द्वारा पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर किए गए हमले में सिंध के भोलारी एयरबेस पर स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ सहित चार अन्य पाकिस्तानी वायुसेना कर्मियों की मौत हो गई। इस बेस पर पाकिस्तान के एफ-16 और जेएफ-17 लड़ाकू विमान तैनात हैं, जो दक्षिणी वायु अभियानों के लिए महत्वपूर्ण हैं। वहीं पाकिस्तानी मीडिया डॉन ने खबर दी है कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में किए गए हमलों में 31 लोग मारे गए।