Honey Trap  : पाक क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम हनीट्रैप के चंगुल में! 

पर्सनल फोटो और वीडियो लीक, सोशल मीडिया पर लोगों ने खिल्ली उड़ाई!

673

Honey Trap  : पाक क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम हनीट्रैप के चंगुल में! 

Islamabad : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) नई मुश्किल फंस गए। मैदान में तो टीम का परफॉरमेंस बिगड़ ही रहा है, अब बाहर भी खिलाडियों की इज्जत दांव पर लग गई। पाकिस्तान लगातार मैच हारता आ रहा है। इस कारण टीम के कप्तान बाबर आजम को हटाने की बात सामने आ ही रही थी। पर, अब उनके कुछ आपत्तिजनक वीडियो और पर्सनल फोटो भी वायरल हो गए। सोशल मीडिया पर जो वायरल हुआ वो दिखाया नहीं जा सकता।

ट्विटर पर बाबर आजम के वीडियो और फोटो पोस्ट किए गए हैं। इन पोस्ट में दावा किया गया कि बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दूसरे क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड से चैट करते हैं। इस पोस्ट में एक इंस्टाग्राम का स्क्रीनशॉट भी लगाया गया।

मीडिया का कहना है कि बाबर आजम हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों, वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग में बाबर को एक अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड के साथ सेक्सटिंग (Sexting) करने का दावा किया गया है। विभिन्न ट्वीट्स और रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 जनवरी 2023 को बाबर आजम की कथित तौर पर कई निजी तस्वीरें, वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर लीक हो गईं। इसके बाद कुछ प्रशंसकों का कहना है कि बाबर आजम की छवि खराब करने के लिए ऐसा किया गया।

पहले भी लगे ऐसे आरोप

बाबर आजम पर पहले एक महिला ने शारीरिक शोषण और मारपीट का आरोप लगाया था। हमीजा मुख्तार नाम की महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि बाबर से साथ उसके संबंध तब थे, जब वह स्टार खिलाड़ी नहीं बने थे। मुख्तार ने बताया कि हम घर से भाग गए थे और बाबर ने उसे अलग-अलग जगहों पर किराए के घर में रखा था। हालांकि, महिला ने बाद में सभी आरोप वापस ले लिये थे।

लगातार हार रही टीम

पाकिस्तान को अपने घर में लगातार हार मिल रही है। पिछले साल घरेलू मैदान पर टीम एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई। ऑस्ट्रेलिया के हार के बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में क्लीन स्वीप किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर की टीम ने किसी तरह टेस्ट सीरीज को ड्रॉ करवा लिया। लेकिन वनडे में उसे करारी हार मिली। इसी की वजह से उन्हें कप्तान से हटाने की तैयारी हो रही है।