Pakistan Plane & Drone Shot Down : भारत ने पाकिस्तान की 8 ड्रोन मिसाइल और एफ-16 विमान गिराया! 

सेना हाई अलर्ट पर, बॉर्डर पर तनाव चरम पर, भारतीय फाइटर ने जम्मू से उड़न भरी! 

711

Pakistan Plane & Drone Shot Down : भारत ने पाकिस्तान की 8 ड्रोन मिसाइल और एफ-16 विमान गिराया! 

New Delhi : भारत और पाकिस्तान में तनाव का पारा अभी नीचे नहीं उतरा। पाकिस्तान ने जम्मू और पठानकोट पर सुसाइड ड्रोन से हमला किया और जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की गई। भारतीय S-400 मिसाइलों ने सभी पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं। जम्मू में आज रात 8 बजे से ही ब्लैकआउट कर दिया गया। पाकिस्तान की तरफ से आरएसपुरा सेक्टर में भारी शेलिंग हो रही है।

IMG 20250508 WA0146

रक्षा सूत्रों के अनुसार कुपवाड़ा सेक्टर में एलओसी पर भारी गोलीबारी जारी है। भारतीय सेना ने कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तानी पोस्ट को टारगेट किया है। जम्मू, सांबा और अखनूर में भी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। भारत के हमले से पाकिस्तान बौखला गया है। शहबाज़ शरीफ़ ने इमरजेंसी मीटिंग में भारत को बड़ी धमकी दी।

लोगों ने बताया कई जगह धमाके की आवाज आई। राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक किया है। जम्मू के पास पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया है। राजस्थान के सभी बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान हाई अलर्ट पर हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार, जम्मू एयरपोर्ट की दिशा में एक मिसाइल दागी गई थी, जिसे एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया। इसी दौरान अखनूर और सांबा में भी पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों की कोशिश की गईं। भारतीय सेना ने सांबा सेक्टर में दो पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए।

 

पाकिस्तान ने गुरुवार रात को कुपवाड़ा, जम्मू और सांबा सेक्टर में मिसाइल और ड्रोन हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय रक्षा प्रणाली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी खतरों को निष्क्रिय कर दिया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारत के अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की ओर से दागी गई 8 मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक एयर इंटरसेप्शन ऑपरेशन में पाकिस्तानी F‑16 लड़ाकू विमान को हवा में मार गिराया। यह कार्रवाई S‑400 और अन्य एअर डिफेंस सिस्टम की संयुक्त क्षमता का दक्ष प्रदर्शन थी।

भारत के फाइटर प्लेन जम्मू से उड़े 

रक्षा सूत्रों के मुताबिक भारत-पाक तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने जम्मू एयरपोर्ट से फाइटर जेट्स को तत्काल टास्किंग कर पाकिस्तान की ओर बढ़ती ड्रोन एवं मिसाइल खतरों का जवाब देने के लिए तैनात किया। इससे पहले कुपवाड़ा, जम्मू यूनिवर्सिटी के पास और सांबा क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए गए थे, तथा S-400 ने 8 मिसाइलें इंटरसेप्ट की थीं।

तीन पाक ड्रोन मार गिराए 

जम्मू, अखनूर, आरएसपुरा, अरनिया और सांबा में ड्रोन हमले, सेना ने जम्मू यूनिवर्सिटी के पास दो ड्रोन मार गिराए। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन हमलों की साजिशें तेज़ हो गई हैं। जम्मू, अखनूर, आरएसपुरा, अरनिया और सांबा में बीती रात कई ड्रोन गतिविधियां दर्ज की गईं। भारतीय सेना और सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए जम्मू यूनिवर्सिटी के पास 3 संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए।