
Pakistan Strikes on Afghanistan: 3 क्रिकेटरों की मौत, अफगानिस्तान ने ट्राई सीरीज में खेलने से किया इनकार!
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान के हवाई हमले में अफ़ग़ानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत हो गई, जिसके बाद अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने दुख जताया और पाकिस्तान के साथ आगामी त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से नाम वापस ले लिया। खिलाड़ी दोस्ताना मैच के बाद घर लौट रहे थे, तभी उन्हें निशाना बनाया गया। पाकिस्तान ने सीजफ़ायर तोड़ते हुए पकतीका प्रांत में तीन जगहों पर बमबारी की है और साथ ही कहा कि “अफगानिस्तान इसका जवाब देगा.” पाक के हमले में 3 क्रिकेट खिलाड़ी मारे गए.
Afghanistan : शुक्रवार शाम पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सीमा वाले प्रांत में नये हमले किए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव अब खुले संघर्ष में बदल गया है. बुधवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक शहर में हवाई हमले (Airstrikes) किए. हमले चमन बॉर्डर क्रॉसिंग (Chaman Border Crossing) के पास हुए, जहां तीन अफगान-तालिबान चौकियां निशाना बनीं. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, लोगों ने ड्रोन और लड़ाकू विमानों से बम गिरते हुए देखा.. यह सीजफायर तोड़ने वाली कार्रवाई है, जो दोनों पड़ोसी देशों के बीच बढ़ते तनाव के बाद हुई थी. Tolo News के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने पकतीका प्रांत के अर्जुन और बर्मल जिलों में हवाई हमले किए. एक अस्पताल अधिकारी ने AFP को बताया कि इन हमलों में 17 लोग मारे गए, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं, जबकि 12 अन्य घायल हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, हमलों के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन चिंता में हैं. मृतक और घायल लोगों का इलाज और बचाव कार्य जारी है. यह हमला दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है.
#BREAKING
Afghanistan Cancels Tri-Series Matches with Pakistan Over Deadly AirstrikesThe Afghanistan Cricket Board has decided to withdraw from the upcoming tri-nation T20 series with Pakistan and Sri Lanka in response to the recent airstrikes by Pakistan’s military regime in… pic.twitter.com/b8JH4ROSCT
— TOLOnews English (@TOLONewsEnglish) October 17, 2025
हमले में 3 क्रिकेट खिलाड़ी मारे गए
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान की सेना द्वारा पकतीका में किए गए हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाले आगामी त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला से बाहर होने का फैसला किया है.

इन हमलों में 8 घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी मारे गए और 4 खिलाड़ी घायल हुए, जो क्लब स्तर पर खेल रहे थे. बोर्ड ने खिलाड़ियों की मौत पर दुख व्यक्त किया और इसे देश के खेल क्षेत्र, खासकर क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान बताया. यह त्रिकोणीय श्रृंखला नवंबर में अफगानिस्तान, श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली जानी थी.





