ऐश्वर्या राय पर भद्दी टिप्पणी को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने मांगी माफी, कहा- मेरी जुबान फिसल गई थी

1068

ऐश्वर्या राय पर भद्दी टिप्पणी को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने मांगी माफी, कहा- मेरी जुबान फिसल गई थी

 

 

 


*’अपनी टिप्पणी के लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं’*

सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए अब्दुल रज्जाक ने कहा, ‘मैं कल किए गए अपनी टिप्पणी को लेकर बहुत शर्मिंदा हूं. मुझे इस बात का भली भांति एहसास है कि मैंने बहुत बुरे शब्द कहे थे. मैं अपनी इस गलती के लिए आप सभी से मांगी मांगता हूं. कृपया आप सभी मुझे माफ कर दीजिए. मैं अपनी बातों में एक अलग तरह का उदाहरण पेश करना चाहता था लेकिन मेरी जुबान फिसल गई और मैंने ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया.’

 

*रज्जाक ने ऐश्वर्या राय से की थी PCB की तुलना*

दरअसल, अब्दुल रज्जाक ने एक कार्यक्रम में PCB की तुलना ऐश्वर्या राय से करते हुए कहा था कि मैं यहां PCB के इरादे के बारे में बात रहा हूं. जब मैं खेल रहा था तो मुझे पता था कि मेरे कप्तान यूनुस खान हैं, जिनके इरादे काफी नेक हैं. मैंने हमेशा उनसे आत्मविश्वास सीखा और ऊपर वाले की मेहरबानी से मैंने पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया.

लेकिन आजकल PCB की नियत और खिलाड़ियों की नियत की बात उठ रही है. तो बता दें कि यहां पाकिस्तान में किसी खिलाड़ी की पॉलिश नहीं की जाती, उसे खुद के दम पर डेवलप किया जाता है. अगर आपको लगता है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा…….. तो ऐसा कभी नहीं हो सकता है!