पाकिस्तानियों को कल तक छोड़ना होगा भारत, हर जिले की पुलिस जुटी, कई इलाकों में तलाशी

331

पाकिस्तानियों को कल तक छोड़ना होगा भारत, हर जिले की पुलिस जुटी, कई इलाकों में तलाशी

भोपाल. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मध्य प्रदेश में वीजा पर आए पाकिस्तानियों को रविवार को भारत छोड़ना होगा, जबकि कुछ पाकिस्तानियों को 29 अप्रैल तक देश छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय शुक्रवार को दिन भर जुटा रहा। हर जिले के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अपने जिलों में ऐसे वीजा धारी पाकिस्तानियों को खोजे और उन्हें बाहर करें।

हालांकि इस पूरी कवायद में पुलिस मुख्यालय और अन्य पुलिस अफसर, वीजा पर आए पाकिस्तानियों की संख्या का खुलासा नहीं कर रहे हैं, लेकिन यह दावा कर रहे हैं कि सभी को प्रदेश और देश छोड़ने का कह दिया गया है।

PHQ ने सभी पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर उन्हें निर्देशित कर दिया जाए कि कब तक भारत छोड़ना है। जो भी पाकिस्तान के नागरिक मध्य प्रदेश में हैं उन्हें शुक्रवार की रात तक इस संबंध में सूचना पुलिस ने पहुंचा दी है। इसके बाद सोमवार को पुलिस इन सभी को चेक करेगी, यदि यहां पाए गए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इधर पुलिस मुख्यालय यह भी चेक करवा रहा है कि वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद अवैध तरीके से तो कोई पाकिस्तानी यहां नहीं रह रहा है।

बताया जाता है कि चिकित्सा वीजा, लॉग टर्म वीजा (एलटीवी), डिप्लोमेटिक और आॅफिशियली वीजा को छोड़कर सभी प्रकार के वीजा 27 अप्रैल तक ही वैध माने जाएंगे। यानि सोमवार रात 12 बजे से इनके अलावा सभी प्रकार के वीजा पर आने वाले पाकिस्तानी, भारत में रहे तो उन्हें अवैध मानते हुए उनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही की जाएगी। वहीं जो चिकित्सा वीजा पर आए हैं, उनका वीजा 29 अप्रैल तक ही वैध माना जाएगा। सूत्रों की मानी जाए तो मध्य प्रदेश में चिकित्सा वीजा पर कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं आया है।