Panchayat And Local Bodies Elections In MP: समय पर उपलब्ध करायें मतपत्र के लिए कागज- राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह

510

भोपाल:
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग में हुई बैठक में पंचायत निर्वाचन हेतु छपने वाले मतपत्रों के लिए कागज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए समय पर मतपत्र मुद्रण की सुनियोजित कार्ययोजना बना लें। श्री सिंह ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतपत्र मुद्रण हेतु लगभग 575 टन कागज की आवश्यकता होगी।
प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्तोगी ने कहा कि पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतपत्रों की छपाई के लिए समय पर निर्धारित कलर के पेपर उपलब्ध करा दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 8 प्रकार के लिफाफों का मुद्रण भी समय सीमा में कर लिया जायेगा।
बैठक में सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह, उप सचिव श्री अरूण परमार और श्रीमती अजीजा सरशार जफर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।