Panchayat Election : कांग्रेस ने बड़े नेताओं को संभाग की जिम्मेदारी सौंपी
कांग्रेस ने जिलेवार प्रभारियों की नियुक्तियां पहले ही कर दी
Bhopal : पंचायत चुनाव के कांग्रेस ने कमर कस ली है। क्योंकि, कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है। कांग्रेस चुनाव में कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है, इसलिए पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई। चुनाव के लिए कांग्रेस ने जिलेवार प्रभारियों की नियुक्तियां कर चुकी है। अब प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने संभाग के हिसाब से भी कांग्रेस के प्रभारियों की नियुक्तियां पंचायत चुनाव के लिए कर दी। कमलनाथ ने मोर्चे पर बड़े नेताओं लगाया ताकि उन्हें दबाया नहीं जा सके।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने संभागवार प्रभारी नियुक्त किए! पार्टी ने इन नेताओं को प्रभारी बनाया है :
* पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को भोपाल संभाग का प्रभारी।
* अशोक सिंह को ग्वालियर चंबल संभाग का प्रभारी।
* पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया को सागर संभाग की जिम्मेदारी।
* पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा को रीवा संभाग का प्रभारी।
* विधायक एनपी प्रजापति को जबलपुर संभाग का प्रभारी।
* पूर्व मंत्री तरुण भनोट को शहडोल संभाग की जिम्मेदारी
* विधायक संजय शर्मा को नर्मदापुरम संभाग की जिम्मेदारी।
* पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को उज्जैन संभाग का प्रभारी।
* पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ इंदौर संभाग का प्रभार दिया गया है।
जल्द संभालेंगे मोर्चा
कमलनाथ ने सभी प्रभारियों को पत्र के माध्यम से तत्काल संभागीय मुख्यालय में पहुंचकर जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों, विधायकों एवं विधानसभा एवं लोकसभा के प्रत्याशियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव को लेकर बैठक करने के निर्देश दिए। ताकि, संगठन की कमियों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। कमलनाथ ने निर्देश दिया की जहां कहीं भी विवाद या असहमति हो उसे सकारात्मक रूप से सुलझाने का प्रयास करें।
इस बार कांग्रेस अभी से चुनाव की तैयारियों को में जुटी है। खास बात यह है कि पंचायत और निकाय चुनाव को 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस अभी से खुद को मजबूत करने में जुटी है।
Ideas For India : बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया, एक चिंगारी ही हमारे लिए मुसीबत