Panchayat Election : महिला उम्मीदवार ढोल मांदल के साथ फॉर्म भरने पहुंची

क्षेत्र के समर्थकों का नाचते गाते वीडियो देखिए

1305

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : एक तरफ जून की प्रचंड गर्मी देखने को मिल रहा है। दूसरी और ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई। गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी कुछ खास व अलग करने से पीछे नहीं हट रहे। अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए लाव लश्कर के साथ आदिवासी परंपरा को निभाते हुए मांदल के दल और ग्रामीणों के साथ नामांकन निर्देशन पत्र जमा करने हेतु पहुंच रहे हैं।

ऐसा ही एक नजारा धार जिले के काली बावड़ी में देखने को मिला। शर्मिला कैलाश ठाकुर ने ग्राम पंचायत रामा धामा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते जाते समय आदिवासी मांदल ढोल नृत्य करवाकर अपना नामांकन दाखिल किया।

महिला उम्मीदवार के पति कैलाश ठाकुर ने बताया कि हमारे यहां महिला सीट है। हम आदिवासी परंपरा को निभाते हुए मांदल के साथ पूरे समाज के लोग फॉर्म जमा करने के लिए गए ताकि लोग जागृत हों, ताकि हमारी यही संस्कृति और परंपरा नई पीढ़ी में भी आए।