पंचायत चुनाव में आरक्षण का मज़ाक, जिस गांव में आदिवासी परिवार नहीं, वहां की सरपंची आदिवासी महिला के लिये आरक्षित

1035
PANCHAYAT ELECTION-01

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया में गड़बड़िया सामने आ रही है। छतरपुर जिले के लवकुशनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत देवरी में आदिवासी परिवार नहीं है लेकिन इस पंचायत की सरपंची आदिवासी महिला के लिये आरक्षित कर दी गई है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को भी लिखित आवेदन देकर इस गड़बड़ी से अवगत कराया है।

जानकारी मुताबिक ग्राम पंचायत की आरक्षण प्रक्रिया 25 मई को संपन्न हुई थी। जिसमे लवकुशनगर की ग्राम पंचायत देवरी का सरपंच पद सामान्य अनारक्षित के लिये आरक्षित होने की सूची प्रकाशित हुई। 30 मई को जब सरपंच पद के दावेदार नामांकन फार्म लेने गये जब उन्हें झटका लगा कि कलेक्टर के 30 मई के आदेश में ग्राम पंचायत देवरी को आदिवासी महिला के लिये आरक्षित कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2022 06 01 at 10.41.03 PM

WhatsApp Image 2022 06 01 at 10.41.02 PM 1

WhatsApp Image 2022 06 01 at 10.41.02 PM

रोचक तथ्य है कि इस ग्राम पंचायत में कुल 1236 मतदाता है जिसमे केवल एक महिला आदिवासी महिला मतदाता है और वह भी शासकीय शिक्षक है। अब जिस गांव में आदिवासी वोटर नहीं है वहां सरपंच का पद आदिवासी महिला के लिये किस आधार पर आरक्षित कर दिया गया। महत्वपूर्ण है कि अब इस गांव में निर्वाचन कैसे संभव होगा।


Read More… Local Bodies Elections Announced In MP: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तिथियों की हुई घोषणा 


ग्रामीणों ने इस संदर्भ में छतरपुर कलेक्टर को आवेदन भी सौंपा है। इस तरह के मामले आरक्षण प्रक्रिया को संदिग्ध कर देते है।