भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गृह जिले और एक ही जिले में पदस्थ पुलिस अफ़सर हटेंगे। इस संबंध में SP को प्रमाण-पत्र देना होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने एक ही जिले में और गृह जिले में 4 साल की अवधि में लगातार तीन साल तक पदस्थ पुलिस अधिकारियों की जानकारी मांगी है।
इन अधिकारियों को जल्द ही चुनाव के मद्देनजर दूसरे जिलों में स्थानांतरित किया जाएगा।
तबादले के दायरे में आने वाले पुलिस अफसरों में एसपी, एएसपी, सीएसपी, डीएसपी, एसडीओपी, टीआई स्तर के अधिकारी शामिल होंगे।
आयोग के पत्र के बाद गृह विभाग ने सभी पुलिस अधीक्षकों से इसकी जानकारी तलब की है और इसका प्रमाण पत्र भी जारी करने के निर्देश दिए हैं।