Panchayat Elections In MP: निर्वाचन आयोग का निर्णय, 3 चरण में होंगे पंचायत चुनाव, जानिये किस विकास खण्ड में कब होगा इलेक्शन

2698
Panchayat Elections In MP

Panchayat Elections In MP: निर्वाचन आयोग का निर्णय, 3 चरण में होंगे पंचायत चुनाव, जानिये किस विकास खण्ड में कब होगा इलेक्शन

भोपाल.Panchayat Elections In MP:सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनाव कराए जाने के मामले में अंतिम फैसला दिये जाने के उपरांत राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए विकास खंडवार चरणों का निर्धारण कर दिया है।

पंचायत चुनाव तीन चरण में कराए जाएंगे।

आयोग ने कलेक्टरों को दिए निर्देश में कहा है कि यह चुनाव मतपत्र के जरिए कराए जाएंगे।

जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिए होने वाले चुनाव में परिसीमन के दौरान यह बात सामने आई है कि जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार कुछ जिलों में 1 से अधिक विकास खंडों में है।

यानी जिला पंचायत के किसी सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र क्षेत्र की कुछ पंचायतें एक विकासखंड में है और कुछ दूसरे विकासखंड में हैं।

ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि दोनों विकास खंडों में निर्वाचन एक ही दिन में संपन्न कराए जाएं ताकि मतदान के बाद मतगणना का कार्य भी मतदान की समाप्ति के उपरांत उसी दिन करा दिया जाए।

यदि इस प्रकार से ओवरलेप हो रहे विकासखंड में चुनाव प्रक्रिया पृथक पृथक कराई जाती है तो संबंधित जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र का आंशिक परिणाम प्रथम चरण की मतगणना उपरांत सार्वजनिक हो जाएगा जो संबंधित क्षेत्र के द्वितीय चरण आने वाले मतदान को प्रभावित कर सकता है।

Panchayat Elections In MP

आयोग के सचिव राकेश सिंह द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि इन हालातों को देखते हुए सभी कलेक्टर अपने जिले के जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में परीक्षण कर लें और यदि कहीं ऐसी स्थिति बनती है किसी जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार एक से अधिक विकास खंड में है तो उन विकास खंडों में निर्वाचन एक ही दिनांक में कराए जाने का प्रस्ताव 20 मई 2022 तक भेजा जाए।

यदि प्रस्तावित चरणवार विकासखंड वार मतदान की प्रक्रिया में कुछ संशोधन के सुझाव हों तो यह जानकारी भी कलेक्टर 20 मई तक भेज सकते हैं।

Panchayat Elections In MP

Panchayat Elections In MP

WhatsApp Image 2022 05 18 at 6.59.43 PM

WhatsApp Image 2022 05 18 at 6.59.43 PM 1

WhatsApp Image 2022 05 18 at 6.59.43 PM 2

मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

पहले चरण में इन ब्लॉक में होंगे चुनाव

भोपाल, व्यावरा, राजगढ़, साँची, सिलवानी, सीहोर, बासोदा, विदिशा, सांवेर, इंदौर, देपालपुर, महू, बड़वाह, माहेश्वर, पुनासा, हरसूद, किल्लोद, मनावर, धरमपुरी, पेटलावद, डबरा, गुना और भीतरवार

दूसरे चरण के विकासखंड

जीरापुर, खिलचीपुर, बाड़ी, नसरुल्लागंज, इछावर, कुरवाई, ग्यारसपुर, खरगोन, बदनावर, धार, कुक्षी, थांदला, मेघनगर, बड़वानी, पानसेमल, राधौगढ़, आरोन, पचोर और कोलारस

तीसरे चरण के ब्लॉक

नरसिंहगढ़, सारंगपुर, उदयपुरा, बेगमगंज, गैरतगंज, आष्टा, बुधन, सिरोंज, नटेरन, लटेरी, भीकमगांव, पंधाना, सरदारपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, उदयगढ़, जोबट, सेंधवा, चाचौड़ा, बमोरी और शिवपुरी

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के कलेक्टर को आदेश जारी करते हुए कार्यक्रम अनुसार तैयारी करने को कहा है।

CM Shivraj’s Reaction To The Supreme Court’s Decision On OBC Reservation: सत्यमेव जयते! सत्य की विजय हुई