68 करोड़ में होंगे पंचायत चुनाव, पेट्रोल-डीजल पर होंगे साढ़े सात करोड खर्च

619
Panchayat and Municipal Elections in MP : पंचायत और नगर निकाय के चुनाव का रास्ता खुला! 

भोपाल:राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश में पंचायत चुनाव कराने 68 करोड़ 47 लाख रुपए खर्च करेगा। चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल पर ही 5 करोड़ 39 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। 11 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च कर मतपत्र छपवाए जाएंगे वही सरकारी अमले के चाय-नाश्ते और भोजन पर आयोग 7 करोड़ 18 लाख रुपए खर्च करेगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों के लिए सभी कलेक्टरों को बजट आबंटित कर दिया है।

प्रदेश में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टरों को उनके जिलों के हिसाब से बजट आबंटित कर दिया है।चुनाव के दौरान पर्यवेक्षकों और अन्य अमले को दिए जाने वाले मानदेय के लिए इस बार राज्य निर्वाचन आयोग ने 32 करोड़ 17 लाख 36 हजार रुपए का बजट आबंटित किया है।

चुनाव के दौरान परिवहन व्यवस्था के लिए अलग से राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टरों को 8 करोड़ 62 लाख रुपए का बजट दिया है।राशन के लिए 7 करोड़ 18 लाख और अन्य प्रभारों के लिए कलेक्टरों को 3 करोड़ 59 लाख रुपए का बजट आबंटित किया है।

*पुराने भुगतान नये बजट से नहीं हो सकेंगे*

-राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने सभी कलेक्टरों से कहा है कि पंचायत चुनावों के लिए जो बजट आबंटित किया गया है उससे किसी भी हाल में पूर्व के और विवादित लंबित बिलों का भुगतान नही किया जाए। तीन साल से पुराने व्यय जो प्री आॅडिट की श्रेणी में आते है ऐसे प्रकरण जो पूर्व वर्षो में ही आयोग को प्राप्त होना था।

*मतपत्रों की छपाई पर साढ़े ग्यारह करोड़ का खर्च*-

इस बार पंचायत चुनावों में पंच और सरपंच के चुनाव मतपत्रों के जरिए कराए जाने है। ग्राम पंचायतों में 22 हजार 581 सरपंच और पंचों के 3 लाख 62 हजार 754 पदों के लिए चुनाव होंने है। मतपत्रों की छपाई के लिए 11 करोड़ 50 लाख 4 हजार 800 रुपए खर्च होंगे। रीवा में मतपत्र छपवाने पर सर्वाधिक राशि खर्च होगी। यहां इसके लिए 41 लाख 80 हजार रुपए का बजट दिया गया है।