45 लाख की शासकीय राशि का गबन करने वाले पंचायत सचिव एवं सरपंच को 3-3 साल की सजा

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

सिंहस्थ-2004

45 लाख की शासकीय राशि का गबन करने वाले पंचायत सचिव एवं सरपंच को 3-3 साल की सजा

इटारसी । द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश इटारसी कु. साविता जड़िया के न्यायालय द्वारा ग्राम पंचायत पथरौटा के तात्कालिक सचिव विवेक चिमनिया ओर सरपंच शांति वाई को गबन के आरोप में धारा 409,467,468,420 में 3-3 वर्ष का सश्रम कारावास प्रत्येक धाराओ में ओर 4-4 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

एजीपी भूरे सिंह भदौरिया ने बताया कि वर्ष 2011 से 2015 के बीच सरपंच ओर सचिव द्वारा पथरौटा पंचायत के अंतर्गत निर्माण कार्य हेतु पंचायत के sbi खाते से करीब 59,42154 रुपये की राशि का निर्माण कार्य कराना था लेकिन दोनों ने सम्पूर्ण राशि निकालकर कुल 13,58603 रुपये का काम कराया बाकी की शासकीय राशि 45,83351 की राशि का निर्माण कार्य न कर गबन कर दिया जिस पर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होशंगाबाद ने जांच के आदेश दिए और कमेटी का गठन किया जिसमें गबन होना पाया गया। जिस पर से पथरौटा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 409 ipc का अपराध दर्ज किया न्यायालय द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 409,420,467,468,120 बी का विचारण किया ।

एजीपी भादोरिया ने मीडिया को बताया कि अभियोजक ने कुल 19 गवाह ओर करीब 405 दस्तावेज प्रस्तुत कर आरोपियों के खिलाफ आरोप प्रमाणित किया। जिस पर माननीय न्यायालय कु. सविता जड़िया द्वारा आरोपियों को आज प्रत्येक धारा में 3-3 वर्ष का कारावास ओर प्रत्येक धारा में 1-1 हजार का जुर्माना कुल 4-4 हजार रुपये जुर्माना किया गया।

Migraine: इन घरेलू चीजों से पाएं माइग्रेन से इंस्टेंट छुटकारा.

LIFE LOGISTIC:मन की सुनो, स्वस्थता शरीर का पहला आभूषण 

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826