
Pandhana: घरेलू गैस का अवैध कारोबार खाद्य और राजस्व विभाग ने छापे में 60 सिलेण्डर पकड़े
पंधाना: खंडवा जिले के पंधाना नगर में घरेलू गैस सिलेण्डरों के अवैध व्यापार पर आखिरकार प्रशासन का शिकंजा कस गया। गुरुवार को खाद्य आपूर्ति विभाग खंडवा की टीम और राजस्व विभाग के संयुक्त दल ने अचानक छापामार कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग स्थानों से कुल 60 गैस सिलेण्डर जप्त किये। नगर में लंबे समय से चल रहे इस अवैध कारोबार पर कार्रवाई के बाद क्षेत्र में प्रशासन की सक्रियता की चर्चा तेज हो गई।
प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंधाना दीक्षा भगोरे के नेतृत्व में टीम ने नगर के दो स्थानों पर एकसाथ दबिश दी।
पहली कार्रवाई रोशन खान के घर पर की गई, जहां 25 घरेलू गैस सिलेण्डर और 5 किलोग्राम क्षमता वाले 4 छोटे सिलेण्डर मिले। कुल 29 सिलेण्डर तुरंत जप्त किये गए। अधिकारियों का कहना है कि इन सिलेण्डरों का उपयोग घरेलू उपभोक्ता के बजाय अवैध रीफिलिंग और बेचने में किया जा रहा था।
इसके बाद टीम ने दीपक सोनी पिता भीम सोनी के घर पर छापा मारा। यहां 14.2 किलोग्राम वाले 23 घरेलू सिलेण्डर और अतिरिक्त 8 सिलेण्डर बरामद हुए। कुल 31 सिलेण्डर मवेशियों के चारे रखने वाले कमरे और खुले शेड में रखे मिले। अधिकारियों के अनुसार यह पूरा स्टॉक अवैध व्यापार के लिए अलग रखा गया था।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील नागराज ने बताया कि जब्त सिलेण्डरों के संबंध में द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय और वितरण विनियमन आदेश के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। विभाग का मानना है कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए जारी गैस का दुरुपयोग न केवल आर्थिक अपराध है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक है, क्योंकि इस तरह का अनधिकृत भंडारण किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
कार्रवाई के बाद पूरे पंधाना क्षेत्र में चर्चा रही कि घरेलू गैस की कालाबाजारी में आरोपितों पर आगे और कठोर कदम उठाए जा सकते हैं। विभागीय अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा, ताकि गैस वितरण प्रणाली में हो रही अनियमितताओं को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।





