एक ही मंडप में पंडित पढ़ेंगेे मंत्र तो मौलाना कलमा, होगा भव्य सर्वधर्म सामूहिक विवाह!

रतलाम जिले सहित मंदसौर, धार, नीमच तथा राजस्थान के बांसवाड़ा, निम्बाहेड़ा के 74 वर-वधू बंधेंगे दाम्पत्य सूत्र में!

690

एक ही मंडप में पंडित पढ़ेंगेे मंत्र तो मौलाना कलमा, होगा भव्य सर्वधर्म सामूहिक विवाह!

Ratlam : शहर में 26 मई को अनूठा और भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। खाराखेड़ी क्षेत्र स्थित हजरत दादा गैब शाहवली रहमतुल्लाह अलैह (झाड़ी वाले बाबा) दरगाह पर एक दिवसीय उर्स के साथ निशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक ही मंडप के नीचे हिंदू समाज के 45 जोड़े जहां मंत्रों के बीच अग्नि के सात फेरे लेकर जीवन साथ का वचन लेंगे, वहीं मुस्लिम समाज के 29 जोड़े मौलाना से कबूलनामा पढ़वाकर जीवन की नई शुरुआत करेंगे। दोनों धर्मों के संयुक्त और अनूठे भव्य विवाह समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद हैं। आयोजनकर्ता ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ओवेस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग लिमिटेड कंपनी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ओवेस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग लिमिटेड कंपनी के सैयद ओवेस अली ने बताया कि निशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह और उर्स समारोह के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हिंदू समाज के 45 व मुस्लिम समाज के 29 जोड़ों ने अभी तक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वालों में रतलाम जिले के अलावा मंदसौर, धार, नीमच सहित राजस्थान के बांसवाड़ा, निम्बाहेड़ा आदि स्थानों के युवक-युवती शामिल हैं।

दरगाह परिसर में 26 मई की सुबह 9 बजे परचम कुशाई के साथ उर्स की शुरुआत होगी। इस दौरान ओवेस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग लिमिटेड कंपनी की ओर से विवाह के दौरान वर-वधु को आशीर्वाद स्वरूप गृहस्थी का सामान भी भेंट करेंगे।

*विशाल सात्विक भंडारा भी होगा!*
26 मई को महू रोड स्थित खाराखेड़ी क्षेत्र स्थित हजरत दादा गैब शाह वली रहमतुल्लाह अलैह (झाड़ी वाले बाबा) दरगाह पर पहले परचम कुशाई चादर पेश की जाएगी। इसके बाद हिंदू समाज के 45 जोड़ों को पंडित मंत्रोच्चार और सात फेरों के साथ जीवन की नई राह के लिए जोड़ेंगे। इधर मुस्लिम समाज के भी 29 जोड़ों को मौलवी कलाम पढ़ाएंगे। निशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह के दौरान शुद्ध शाकाहारी विशाल भंडारा भी किया जाएगा। ओवेस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग लिमिटेड कंपनी बेटियों की विदाई के दौरान उन्हें आशीर्वाद स्वरूप गृहस्थी का सामान भी भेंट करेंगे।