सरकारी अस्पतालों में लगेंगे पैनिक बटन, नाम होगा पिंक अलार्म, सूचना मिलते ही मिनटों में आएगी पुलिस

117

सरकारी अस्पतालों में लगेंगे पैनिक बटन, नाम होगा पिंक अलार्म, सूचना मिलते ही मिनटों में आएगी पुलिस

भोपाल। कोलकाता मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर का रेप और मर्डर की जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकारी अस्पतालों में पैनिक बटन लगाए जाएंगे। यह पैनिक बटन निकटतम पुलिस थाने से कनेक्ट होंगे। आपात स्थिति में बटन दबाने पर पुलिस का अमला थोड़ी ही देर में अस्पताल पहुंच जाएगा। इन पैनिक बटन को पिंक अलार्म नाम दिया गया है।

दतिया के जिला अस्पताल में इन पिंक अलार्म की शुरूआत की गई। यहां प्रयोग सफल होने पर इन्हें राजधानी सहित प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में लगाया जाएगा।

*छत पर बजेगा सायरन* 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस पिंक अलार्म को अस्पताल में ओपीडी के साथ कई जगहों पर लगाया जाएगा। यही नहीं अस्पताल की छत पर सायरन भी लगाया जाएगा। जैसे ही कोई व्यक्ति इन अलार्म बटन को दबाएगा तो छत पर लगा सायरन भी बज उठेगा। इससे अस्पताल के कर्मचारी भी सतर्क हो जाएंगे।

*0 इधर, जीएमसी में तैयारी अब भी अधूरी* 

दूसरी ओर राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले प्रयास अब भी अधूरे हैं। कोलकाता घटना के बाद गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज और अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाने, ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा, अंधेरे रास्तों पर रोशनी जैसे कदम उठाने का दावा किया था। हालांकि तीन महीने बाद भी स्थिति वैसी की वैसी ही है।