
बाघ मूवमेंट से कजलीखेड़ा में दहशत, अलर्ट जारी, लगेगा पिंजरा
भोपाल। राजधानी के नजदीक बाघ के बाद अब तेंदुए ने दस्तक देने से अब कजलीखेड़ा के पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यहां के पाम स्प्रिंग में एक तेंदुए का मूवमेंट हुआ है। यहां से तेंदुआ ने एक कुत्ते का शिकार किया। यहां के फार्म हाउस के मालिक सत्येंद्र सिंघल ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी। लगातार तीन दिन से इसका मूवमेंट बना हुआ है। आज सुबह से वन कर्मियों की गश्त जारी है। भोपाल वन मंडल के डीएफओ लोक प्रिय भारती के अनुसार वन विभग की टीम कल वहां पहुंच गयी थी। पगमार्क चैक किए तो पता चला मूवमेंट तेंदुए का है। तेंदुए के मूवमेंट को चैक करने के लिए इलाके में ट्रैप कैमरे लगाकर उसकी निगरानी करेंगे। उसके बाद ही पिंजरा लगाने की कार्रवाई की जाएगी।





