मां बेटे का शव कुएं से मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप!

1206
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

मां बेटे का शव कुएं से मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप!

 

Ratlam : जिले के रावटी क्षेत्र के ग्राम हरथल के कुएं से महिला व बच्चे का शव मिलने पर थाना रावटी पर पुलिस ने मर्ग कायम किया हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी हैं।

 

बता दें कि थाना रावटी की सीता बाई पति बबलु गरवाल (20) व पोता चिन्टु पिता बबलु गरवाल (2) निवासी ग्राम हरथल थाना रावटी की मृत्यु सूचना पर थाना रावटी पर मर्ग क्रमांक 19/2024, 20/2024 कायम कर जांच मे लिया गया हैं, पुलिस ने दोनों के शव को पीएम हेतु मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।