भोपाल के पास चिकलोद में घर में घुसे तेंदुए से फैली दहशत, जंगलों से बाहर आ रहे हैं वन्य प्राणी

238

भोपाल के पास चिकलोद में घर में घुसे तेंदुए से फैली दहशत, जंगलों से बाहर आ रहे हैं वन्य प्राणी

भोपाल। क्या राजधानी के आसपास के जंगलों में भोजन- पानी खत्म हो गया है जो वहां के वन्य प्राणी अब शहरी इलाकों की ओर मूवमेंट कर रहे हैं।

हाल ही में चिकलोद गांव में घर में घुसे तेंदुए से फिर दहशत फैल गयी है। इससे पहले भोजपुर के पास भी वन विभाग ने दो तेंदुए के शावकों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था। राजधानी के कोलार डेम की सड़क पर कल रात बाघ दिखने के बाद पूरे एरिया में हड़कम्प मच गया है।

 *भालू भी दिख चुके हैं* 

गर्मी के मौसम के शुरू होते ही जिस तरह से शहर के पास की वाटर बॉडीज के पास वन्य प्राणियों कामूवमेंट नजर आ रहा है उससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या जंगलों के सौंसर सूख गये हैं। इससे पहले कोलार डैम के पास के जंगली भालू लोगों को नजर आयाा था। इस इलाके में भालू की मौजूदगी की वन विभाग ने भी पुष्टि की है लेकिन घने जंगल में यह भालू रहते हैं।

*शिकारियों की आवाजाही* 

जंगलों से लगे तालाब व नदी सूखने से जंगली जानवर भटकते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं, जो आसानी से शिकारियों का शिकार बन रहे हैं। पिछले दिनों दुर्लभ जाति के हिरण चिंकारा का शिकार करते हुए चार आरोपी पुलिस की पकड़ में आए थे। जबकि वन विभाग का अमला जंगलों में बीट क्षेत्र होने के बाद भी ऐसे लोगों को नहीं पकड़ पाता है। गर्मी के मौसम में ही शिकारियों की आवाजाही शुरू हो जाती है। अब इन पर वन विभाग की नजर है।