Pankaj Dheer; नहीं रहे ‘महाभारत’ के ‘कर्ण’, पंकज धीर का हुआ निधन-लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

1040

Pankaj Dheer; नहीं रहे ‘महाभारत’ के ‘कर्ण’, पंकज धीर का हुआ निधन-लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

एक्टर पंकज धीर (68) का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने बी.आर. चोपड़ा के पॉपुलर टीवी शो महाभारत में दानवीर कर्ण का किरदार निभाया था।।अभिनेता पंकज धीर का 15 अक्टूबर यानी आज  निधन हो गया. पंकज को  कैंसर था, लेकिन उन्होंने इससे जंग लड़ी. हालांकि, कुछ महीने पहले यह फिर से उभर आया और वह बेहद बीमार थे.  उन्होंने मेजर सर्जरी भी हुई थी. पंकज धीर के निधन की जानकारी उनके दोस्त फिरोज खान ने इंस्टाग्राम पर साझा की है .आज शाम 4:30 बजे उनका अंतिम संस्कार पवन हंस में किया जाएगा.

download 5 1

पंकज धीर ने कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। उन्हें चंद्रकांता, युग, द ग्रेट मराठा और बढ़ो बहू जैसे शोज में देखा गया। वे आशिक आवारा, सड़क, सोल्जर और बादशाह जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

पंकज के बेटे निकितिन धीर भी एक्टर हैं। निकितिन की शादी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से हुई है।

Actress Priya Marathe: पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में कैंसर से निधन !