Shraddha Murder Case: अब सुलझेगी कत्ल की गुत्थी?

741

Shraddha Murder Case Update: श्रद्धा मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. पुलिस को दिल्ली में आफताब के घर से एक हथियारनुमा चीज मिली है. उसको भी जांच के लिए भेजा जाएगा. पुलिस को शक है कि कहीं उसी हथियार से तो आफताब ने श्रद्धा के शव को नहीं काटा. इसके अलावा आफताब के कपड़े भी मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.

सबूतों की तलाश में दिल्ली पुलिस एक बार फिर शनिवार को गुरुग्राम में उस जगह पर पहुंची, जहां पुलिस ने शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन किया था.पुलिस की टीम मेटल डिटेक्टर के साथ पहुंची है.पुलिस को शक है कि वारदात में शामिल हथियार यहीं फेंका गया होगा. इसलिए पुलिस ने मेटल डिटेक्टर से तलाश कर रही है.

इसके अलावा श्रद्धा मर्डर केस की जांच करने मुंबई पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने आज दो दोस्तों गॉडविन और राहुल के बयान दर्ज करेगी. राहुल फिलहाल पुलिस स्टेशन पहुंच चुका है जबकि गॉडविन बड़ी ही जल्द पहुंचने वाला है. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस टीम ने लक्षण नाडर का बयान दर्ज करवाया था.

आफताब की क्रूरता की शिकार थी श्रद्धा

श्रद्धा मर्डर केस में अब तक जो खुलासे हुए हैं, उससे तो ये साफ हो गया है कि श्रद्धा आफताब की क्रूरता का शिकार लंबे समय से हो रही थी. श्रद्धा से जुड़े लोग भी अब मीडिया के सामने आने लगे हैं. इन तमाम लोगों से मिल रही जानकारी से साफ हो रहा है कि श्रद्धा बेहद खुशमिजाज लड़की थी.

लेकिन आफताब के जुल्मों की वजह से उसकी मौत हो गई. श्रद्धा के पुराने सहयोगियों ने ज़ी न्यूज से एक्सक्लुसिव बात की है… उन्होंने श्रद्धा की जिंदगी से जुड़े कई राजों से पर्दा उठाया है. श्रद्धा के पूर्व टीम लीडर करन बारी ने जिस लड़के को श्रद्धा की मदद करने के लिए कहा था, उसके साथ श्रद्धा के चैट से भी कई अहम जानकारी मिली है. उस युवक का नाम राहुल राय है और उसने सामने आकर भी कई चौंकाने वाली बात बताई.

‘वो मुझे मार डालेगा’

राहुल के मुताबिक साल 2020 में ही श्रद्धा ने आशंका जताई थी कि आफताब उसे मार देगा. आफताब उसे ज्यादातर समय घर के अंदर बंद रखता था. उसके साथ अक्सर मारपीट करता था. आफताब से वो इतना डरी हुई थी कि चाहकर भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं जा पाती थी. यहां तक कि इलाज कराने अस्पताल जाने से भी डरती थी कि कहीं आफताब को पता चल जाए और उसके साथ फिर मारपीट ना करे. उस दौरान श्रद्धा और राहुल के बीच हुई चैट का भी रिकॉर्ड पुलिस के पास है. इस चैट को देखने के बाद पता चलता है कि श्रद्धा आफताब के जाल में बुरी तरह फंस चुकी थी और उससे दूरी बनाना चाहती थी.

आफताब के घर पुलिस का धावा

श्रद्धा मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस ने 17 नवबंर को एक बार फिर आफताब के घर पर धावा बोला. इस बार आफताब दिल्ली पुलिस की टीम के साथ मौजूद था. दिल्ली पुलिस ने आफताब के घर में मर्डर के सीन को एक बार फिर से रिक्रिएट किया, ताकि कोई सुराग हाथ लग सके. लेकिन दिल्ली पुलिस को कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा.