पंखिड़ा ओ पंखिड़ा: कान्हा कुंज कालोनी में माता का जगराता, भजनों की प्रस्तुति, झूमे श्रद्धालु

302

पंखिड़ा ओ पंखिड़ा: कान्हा कुंज कालोनी में माता का जगराता, भजनों की प्रस्तुति, झूमे श्रद्धालु

भोपाल: विजयादशमी की पूर्व संध्या पर्व कान्हा कुंज रहवासी कल्याण समिति, कोलार रोड में रातजागा में भजन प्रस्तुत किए। महा नवमी पर मुस्कान म्यूजिकल ग्रुप के के आर श्रीवास्तव, मोहन बेलानी, भविषा बेलानी, शक्ति खरे,बेबी सिद्धि खरे ,शालिनी भारसकरे , विक्रम सिंह, वंदना, रोशनी तनवानी ने अपने भजनों से सभी का मन मोह लिया। गायक कलाकारों ने फिल्मी,गैर फिल्मी भजन सुनाए। मां का जगराता होने से कान्हा कुंज में काफी उत्साह था।भजन सुनने कालोनी के प्रत्येक परिवार के लोग मौजूद थे। प्रारंभ में मां की आरती हुई। विशेष अतिथि रंगमंच कलाकार और उद्घोषक विजय मनवानी और
श्री अशोक मनवानी ने बच्चों को प्रमाणपत्र दिए।श्री के पी सक्सेना भी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2022 10 06 at 9.13.51 AM

ये भजन और गीत हुए

मोहन ने मेरा आपकी कृपा से… और अरे द्वारपालो.. , रोशनी ने तू कितनी अच्छी है… और पंखिड़ा . ओ…पंखिड़ा.. पेश किया। इसी तरह कु.सिद्धी , श्रीमती शक्ति खरे ने माता अंग चोला साजे और तेरे दरबार में मैया , खुशी मिलती है…
पूनम ने ओ कान्हा अब तो मुरली …और शिरडी वाले साई बाबा ..मोना सक्सेना ने सत्यम शिवम सुंदरम …
के आर श्रीवास्तव ने भोले ओ भोले… नरेश वलेचा ने मन लेके आया..माता रानी के भवन में.. भवन में… भविषा बेलानी ने उनके हाथों में लग जाए ताला..
आर के गीते ने ऐसा प्यार बहा दे मैया…
गायत्री गेहरवाल ने शंकर मेरा प्यारा…
अजय राजपूत ने सुख के सब साथी.. विक्रम सिंह ने राही मनवा दुख की चिंता क्यों सताती है…
देविका ने जय मां संतोषी…
प्रमोद गार्गव ने दुनिया में तेरा है बड़ा नाम…
शालिनी भारसकारे ने शंभू बाबा या करती हूं तुम्हारा व्रत में…आर के खेरिया ने आने से उसके…सुनाकर अभिभूत कर दिया।

WhatsApp Image 2022 10 06 at 9.13.50 AM
कार्यक्रम में श्रीमती हंसा सक्सेना, सुश्री किरण श्रीवास्तव, श्री अरुण पांडे ,श्री नरेश वलेचा, कान्हा कुंज रहवासी कल्याण समिति के अन्य पदाधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित थे।