Panna MP: जिला अस्पताल में मचा कोहराम, डॉक्टरो, नर्सो की हड़ताल से लगातार हो रही मौतें

प्रशासन की डाक्टरों से घंटो हुई चर्चा का नही निकला कोई निष्कर्ष

979

पन्ना: जिला चिकित्सालय पन्ना में आज दिनभर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। मरीज उपचार के लिए इधर से उधर भटकते रहे लेकिन उन्हें उपचार नहीं मिल सका। कुछ लोग तो अपने अपने परिजनों को लेकर पन्ना से बाहर दिखाने के लिए ले गए।

बता दे की कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों के साथ मारपीट और फिर पांच डॉक्टरों पर एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज होने से नाराज सभी डॉक्टर, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ इस्तीफे की घोषणा करके हड़ताल पर चला गया था हालांकि आज पूरे दिन डॉक्टरों के साथ जिला प्रशासन की चर्चा हुई लेकिन उसका कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला और डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है वह काम पर नहीं जाएंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपचार के अभाव में दो मासूम बच्चों सहित मौतें पूरे दिन होती रही लेकिन जिला प्रशासन की नजर उन पर नहीं गई। वही इसके विरोध में युवक कांग्रेस ने जिला चिकित्सालय गेट के बाहर चक्का जाम कर दिया। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है?