Panna National Park: पन्ना नेशनल पार्क में मिले दुर्लभ कृष्ण मृग, ड्रोन कैमरे में कैद हुए
पन्ना: पन्ना नेशनल पार्क में मिलने वाले दुर्लभ वन्यजीवों की श्रेणी में अब कृष्ण मृग का नाम भी जुड़ गया है। पार्क प्रबंधन की ओर से ड्रोन कैमरे में ली गई तस्वीर में करीब आधा दर्जन कृष्ण मृग देखे गए हैं। कृष्ण मृग का यह बहुत छोटा समूह होने के कारण इन्हें बहुत कम देखा जाता है।
काले हिरण को पंजाब, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में राज्यपशु का दर्जा प्राप्त है। भारतीय संस्कृति में भी इनका विशेष महत्व है। फील्ड डायरेक्टर की मानें तो किसान इसको बड़े सम्मान की दृष्टि से देखते हैं।
इसके सिंह पेंचदार होते हैं कृष्णमेघ भारतीय उपमहाद्वीप के मूल निवासी हैं। हालांकि यह बहुत कम ही लोगो को देखने को मिलते है।
पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरों में अमानगंज बफर रेंज में करीब आधा दर्जन कृष्ण मृग दर्ज हुए हैं इन्हें काला हिरण व भारतीय एंटीलोग भी कहा जाता है। इनकी संख्या बहुत कम है आईयूसीएन की सूची में इसे संकटापन्न वन्य प्राणियों की श्रेणी में रखा गया है।
Also Read: मप्र में सक्रियता बढाएंगे सिंधिया
काले हिरण सामान्यता ऐसे स्थानों पर पाए जाते हैं जहां पानी पर्याप्त मात्रा में हो और घास के मैदान हो। यही कारण है कि पार्क प्रबंधन इनके सुरक्षा को लेकर विशेष निगरानी कर रहा है।