Panna News: पटोरीग्राम में डायरिया से अब तक 5 बच्चों की मौत, आज एक और बच्चे ने दम तोड़ा….,14 मरीज भर्ती

195

Panna News: पटोरीग्राम में डायरिया से अब तक 5 बच्चों की मौत, आज एक और बच्चे ने दम तोड़ा….,14 मरीज भर्ती

पन्ना: पन्ना जिले के पवई विधानसभा के ग्राम पटोरी में आज एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया। इसे मिलाकर अब इस ग्राम में डायरिया से कुल पांच बच्चों की मौत हो गई। इसके पहले कल तक चार बच्चों की मौत हुई थी। आज एक बच्चे ने और दम तोड़ दिया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से ग्राम में नजर रखे हुए हैं और करीब 14 से अधिक लोग पवई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है।