Panna Tiger Reserve: मध्यप्रदेश में पन्ना टाइगर रिजर्व का दौरा करने पहुंची कलेक्टर उषा परमार का दो बाघों से हुआ सामना ,देखिये वीडियो

36
फाईल फोटो

Panna Tiger Reserve:मध्यप्रदेश में पन्ना टाइगर रिजर्व का दौरा करने पहुंची कलेक्टर उषा परमार का दो बाघों से हुआ सामना

मध्यप्रदेश में पन्ना टाइगर रिजर्व का दौरा करने पहुंची कलेक्टर उषा परमार का दो बाघों से सामना हो गया। उनके साथ सीईओ, एसडीएम और तहसीलदार भी थे। कुछ पल के लिए तो अफसर सकते में आ गए। बोले अपने ही पीछे आ रहा है। इस रोमांचक पल को उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया .

टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिज़र्व में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है। करीब 16 साल पहले यह इलाका बाघ विहीन हो चुका था। अब पन्ना टाइगर रिज़र्व में लगभग 100 बाघ हो चुके हैं।

पन्ना टाइगर रिज़र्व की खासियत इसका अलग-अलग तरह का लैंडस्केप है, जिसमें सूखे पतझड़ वाले जंगल से लेकर घास के मैदान और नदी के किनारे के इलाके शामिल हैं। केन नदी, जो भारत की सबसे कम प्रदूषित नदियों में से एक है, इस रिज़र्व से होकर बहती है, जो यहाँ रहने वालों के लिए जीवनरेखा का काम करती है। रिज़र्व की ज़मीन पठारों, घाटियों और ऊँची-नीची पहाड़ियों का मिश्रण है, जो शानदार नज़ारे और कई तरह के इकोसिस्टम देती है जो कई तरह की प्रजातियों को सहारा देते हैं।

यह इलाका न सिर्फ खूबसूरत है बल्कि वन्यजीवों के लिए रणनीतिक भी है। खड़ी चट्टानें और घने जंगल बाघों और दूसरे शिकारी जानवरों के लिए एकदम सही छिपने की जगह देते हैं,