
Panna Tiger Reserve- Live Video: जब शावक ने उछलकर हिरण का शिकार किया, देखिए 3 शावकों की फुर्ती और टीम वर्क
पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व से एक रोमांचक दृश्य सामने आया है…
यहां बाघिन पी-141 के तीन शावकों ने मिलकर एक हिरण का शिकार किया… देखते ही देखते पलक झपकते ही उन्होंने हिरण को घेर लिया और उसे धर दबोचा।
इस पूरे घटनाक्रम का लाइव वीडियो भी सामने आया है,जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पर्यटकों ने इस रोमांचक नजारे को अपने कैमरे में कैद किया,
जहां तीनों शावक बेहद फुर्ती और टीम वर्क के साथ शिकार करते नजर आए।
बताया जा रहा है कि ये दृश्य पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर जोन के किसी हिस्से का है,जहां सफारी के दौरान अचानक बाघिन के शावक पर्यटकों की नजर में आ गए।
पन्ना टाइगर रिजर्व में इस तरह के दृश्य वन्यजीव संरक्षण की सफलता की कहानी कहते हैं, जहां बाघों की बढ़ती संख्या और उनका प्राकृतिक व्यवहार एक सकारात्मक संकेत है।




