Panna Tiger Reserve: बढ़ती गर्मी का असर PTR के बाघों ने तलाशा, जलाशयों के किनारे अटखेलिया करते पर्यटकों को दिख रहे बाघ

देखिए वीडियो बेहाल बाघ और शावक राहत के लिए पानी की ओर रुख करते 

1145

Panna Tiger Reserve: बढ़ती गर्मी का असर PTR के बाघों ने तलाशा, जलाशयों के किनारे अटखेलिया करते पर्यटकों को दिख रहे बाघ

IMG 20250524 WA0106

 

पन्ना: तेज़ी से बढ़ती गर्मी का असर अब जंगल के राजा पर भी साफ़ नज़र आने लगा है। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (PTR) से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें गर्मी से बेहाल बाघ और उसके शावक राहत के लिए पानी की ओर रुख करते नज़र आ रहे हैं।ये दृश्य है पन्ना टाइगर रिजर्व का, जहाँ एक बाघ गर्मी से निजात पाने के लिए तालाब में तैरता दिखाई दे रहा है। वहीं एक अन्य बाघिन अपने दो शावकों के साथ नदी का रुख करती दिखती है। तीनों मिलकर नदी से पानी पीते हैं और कुछ पल वहीं आराम करते हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

बता दे कि PTR में लगातार बाघो की संख्या बढ़ती जा रही है ।यही कारण है कि यहां देश के कोने-कोने से भीषण गर्मी और उमस में भी पर्यटक बाघो का दीदार करने के लिए आ रहे है। जिस कारण PTR की बुकिंग भी फुल चल रही है। पर्यटको को जलाशयों के किनारे गर्मी और उमस से राहत पाते बाघो की अटखेलिया देखने को मिल रही है और पर्यटक इन शानदार नजारो को देख रोमांचित हो रहे है।