Panna Tiger Reserve: पर्यटकों को दिखे एक साथ तीन-तीन बाघ

उमस भरी गर्मी से राहत पाने अपने दो शावकों के साथ अटखेलिया करती दिखी बाघिन

3568

Panna MP: पन्ना टाइगर रिजर्व में लगातार बाघो का कुनबा बढ़ता जा रहा है यहां 75 से भी अधिक बाघ हो गये है यही कारण है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में देश के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या में पर्यटक बाघो का दीदार करने आ रहे है और टाइगर रिजर्व से रोमांचित करने वाले दृश्य सामने आ रहे है।

ऐसा की एक नजारा आज देख पर्यटक भी रोमांचित हो उठे बतादें की मडला टूरिज्म क्षेत्र में आज दोपहर के समय पर्यटक एक साथ तीन बाघो को देख कर रोमांचित हो उठे और पर्यटकों ने यह नजारा अपने कैमरे के कैद कर लिया दरसल बाघिन पी-151 अपने दो शावकों के साथ उमस भरी गर्मी में राहत पाने के लिए शावकों के साथ अठखेलियां कर रही है। यह शावक अपनी माँ के साथ गड्ढे में भरे पानी मे गर्मी से राहत पाने उछल कूंद कर रहे है।

वही फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि आज पर्यटकों को एक साथ तीन बाघ दिखे है जिसमें एक बाघिन पी-151 अपने दो शावकों के साथ गर्मी से राहत पाने के लिए पानी के पास अठखेलियां कर रहे हैं। ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब एक साथ लोगों को तीन बाघ दिख जाएं।