Panna Tiger Reserve Welcomes 2 Cubs: बाघिन ने पहली बार दो शावकों को दिया जन्म, नन्हे मेहमान आने से खुशी का माहौल

कैमरे में शावकों के साथ चहलकदमी करती नजर आई बाघिन

1066

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

Panna- पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों बाघो से गुलजार है जिस वजह से दूर-दूर से पर्यटक टाइगर रिजर्व आ रहे है। नए साल में फिर पन्ना टाइगर रिजर्व से एक खुशखबरी सामने आई है और दो नन्हे मेहमान पन्ना टाइगर रिजर्व में आये है।

बता दें कि मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में युवा बाघिन ने पहली बार दो शावकों को जन्म दिया है। पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक का कहना है कि बाघिन पी-213 (63) पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-213 की संतान है जो कि 3 वर्ष की हो चुकी है और इस युवा बाघिन ने पहली बार शावकों को जन्म दिया है।

कैमरा ट्रैप में पहली बार यह बाघिन अपने दो नन्हे शावकों के साथ चहल कदमी करती हुई कैद हुई है दोनों ही शावक पूरे तरीके से स्वस्थ हैं और प्रबंधन के द्वारा इनकी सतत निगरानी की जा रही है पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशी का माहौल है और बाघों की संख्या अब 70 से अधिक हो गई है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, उत्तम कुमार शर्मा (क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व)-