राजस्थान में पेपर लीक मामला: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा और दलाल शेर सिंह मीणा को किया गिरफ्तार

705

राजस्थान में पेपर लीक मामला: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा और दलाल शेर सिंह मीणा को किया गिरफ्तार

राजस्थान. जिले में चर्चित पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य बाबूलाल कटारा और दलाल शेर सिंह मीणा उर्फ अनिल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने दोनों को कोर्ट मे पेश कर तीन दिन की रिमांड भी ले लिया है।

पेपर लीक मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में मामला दर्ज होने के बाद ईडी ने उनके घर से सोना और नगद राशि आदि मिलने के बाद  कटारा के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी।

कटारा ने आरपीएससी का सदस्य बनने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए देने की बात भी कही थी। इसके बाद ईडी ने कई बार जयपुर की सेंट्रल जेल में जाकर बाबूलाल कटारा से पेपर लीक मामले में पूछताछ की थी।

साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और तत्कालीन सचिव को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन आरपीएससी के अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय ईडी के नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है।

राजस्थान में पेपर लीक मामला को लेकर प्रदेश में प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी गहलोत सरकार पर लगातार हमलावर है और भाजपा के प्रादेशिक और राष्ट्रीय नेता इसे चुनावी मुद्दा भी बना रहे हैं।