Paperless Electricity Bill: इंदौर में पेपरलेस बिजली बिल के लिए उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराएं

जिनके नंबर बदल गए, वे नए नंबर दर्ज कराएं- सूचनाएं तुरंत पाएं

1148
Paperless Electricity Bill

Paperless Electricity Bill: इंदौर में पेपरलेस बिजली बिल के लिए उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराएं

Paperless Electricity Bill

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से इंदौर शहर में पेपरलेस बिजली बिल (Paperless Electricity Bill) इंदौर में पेपरलेस बिजली बिल के लिए उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराएं वितरण की तैयारी की जा रही है।

जिन उपभोक्ताओं ने अपने बिजली खाते से मोबाइल नंबर दर्ज नहीं कराए है, वे तुरंत अपना चालू मोबाइल नंबर दर्ज कराए, जिन उपभोक्ताओं के पुराने दर्ज नंबर बदल गए है, वे अपना नया नंबर भी दर्ज करा सकते हैं।

Paperless Electricity Bill: इंदौर में पेपरलेस बिजली बिल के लिए उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराएं
Electricity Rates

बिजली कंपनी मोबाइल पर सभी सूचनाएं दे रही है, साथ ही आगामी समय में पेपरलेस बिजली बिल (Paperless Electricity Bill) इंदौर में पेपरलेस बिजली बिल (Paperless Electricity Bill) के लिए उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराएं व्यवस्थाओं में ये मोबाइल नंबर काफी मदद करेंगे।

Also Read: BJP शासित प्रदेशों के 2 DGP की कहानी, एक को हटाया दूसरे ने दिया इस्तीफा 

 

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत् वितरण कंपनी के इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने बताया कि शहर में पेपरलेस बिजली बिल (Paperless Electricity Bill)  की विभागीय तौर पर तैयारी की जा रही है।

इस तरह कराएं मोबाइल नंबर दर्ज

कोई भी बिजली उपभोक्ता गुगल पर mpwzservices.mpwin.co.in दर्ज करें व होमपेज की दाई ओर रजिस्टर मोबाइल नंबर विथ आईवीआरएस पर क्लिक करें। इसके बाद केपिटल N के साथ दस नंबरों का आईवीआरएस व आधार नंबर दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद सबमिट फार्म पर क्लिक करें।

ओटीपी दर्ज करना होगा

इस प्रक्रिया के बाद ओटीपी मिलेगा, जिसे भरकर एक बार फिर क्लिक करना होगा। पूरी प्रक्रिया के बाद उपभोक्ता का मोबाइल नंबर संबंधित बिजली खाते, कंपनी के पोर्टल, ऊर्जस एप आदि पर स्थाई रूप से दर्ज हो जाएगा।

नंबर अपडेटिंग भी होगी

यदि उपभोक्ता का पुराना नंबर बदल गया है, तो नया नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया भी इसी तरह की जा सकती है। इस कार्य से उपभोक्ताओं को सही नंबर पर सही उपभोक्ता सूचना मिल सकेगी।