Paperless Registry: MP के सभी 55 ज़िलों में संपदा 2.0 शुरु, अब बिना गवाह पेपरलेस होगी रजिस्ट्री

788

Paperless Registry: MP के सभी 55 ज़िलों में संपदा 2.0 शुरु, अब बिना गवाह पेपरलेस होगी रजिस्ट्री

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने ईज आॅफ लिविंग के तहत एक ई पंजीयन एवं ई स्टेंपिंग की नवीन प्रणाली संपदा 2.0 की पूरे प्रदेश में शुरुआत कर दी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में इस प्रदेश स्तरीय प्रणाली का शुभारंभ करते हुए इसे पूरे प्रदेश में लागू किया। इस प्रणाली के तहत अब नागरिकों को रजिस्ट्री कराने के लिए पंजीयन के लिए तीन विकल्प मिलेंगे। विशिष्ट प्रकार के दस्तावेजों के लिए बिना पंजीयन कार्यालय आए वीसी के जरिए रिमोट रजिस्ट्रेशन से रजिस्ट्री हो जाएगी। अन्य दस्तावेजों के लिए फेसलेस पंजीयन की सुविधा भी रहेगी और स्लॉट बुक करवाकर निर्धारित तिथि और समय पर पंजीयन कार्यालय पहुंचकर सम्पत्ति की रजिस्ट्री कराई जा सकेगी।

संपदा 2.0 प्रणाली में अब पूर्णत: पेपरलेस रजिस्ट्री होगी। रजिस्ट्री के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने की जरुरत नहीं होगी क्योंकि पक्षकारों की जानकारी सीधे आधार से और भूमि एवं सम्पत्ति की जानकारी भूअभिलेख और स्थानीय निकाय पोर्टल से प्राप्त की जाएगी। सम्पत्ति के क्रेता और विक्रेता को ई मेल व्हाट्सएप और डिजि लॉकर के जरिए दस्तावेज मिल जाएंगे।

संपदा पोर्टल एवं मोबाइल एप के माध्यम से मॉडल डीड सहित अन्य दस्तावेज तैयार करने, स्टाम्प डयूटी की गझज्ञना करने, स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान करने और स्लॉट बुकिंग की आसान प्रकिया रहेगी। सहमति आधारित आधर सुविधा का उपयोग करने से नागरिकों को पहचान हेतु गवाह की जरुरत नहीं होगी कलेक्टर गाइड लाइन दरें, स्टाम्प शुल्क, पूर्व पंजीकृत दस्तावेज अब नागरिकों को आॅनलाईन उपलब्धर होंगे।

IMG 20241010 WA0079 scaled

फेसलेस पंजीयन- संपदा दो.0 के अंतर्गत ई केवायसी एवं वीडियो केवायसी का उपयोग कर दस्तावेजों का फेसलेस पंजीयन किया जाएगा। यह प्रक्रिया वर्चुअल और रिमोट रजिस्ट्रेशन के जरिए होगी। पक्षकारों की आधार और पैन ईकेवायसी के माध्यम से पहचान स्थापित कर सम्पत्ति की मूल विभाग से जानकारी प्राप्त कर पेपरलेस दस्तावेज पंजीबद्ध कर इसे ई मेल और व्हाट्सएप से डिलेवरी की जाएगी। पक्षकारों के आधार ई केवायसी होंने से गवाहों की भौतिक उपस्थिति की जरुरत नहीं होगी। सेवा प्रदाता के साथ्ज्ञ साथ आमजन भी ई स्टाम्प खुद सृजित कर सकेंगे। सम्पत्ति की जियो टैगिग संपदा मोबाइल एप के माध्यम से सम्पत्ति के फोटो खीचे जाने के दौरान की जा सकेगी। ई साइन और डिजिटल हस्ताक्षर तरीके से दस्तावेजों का पंजीयन किए जाएगा। भूमि एवं सम्पत्ति के प्रबंधन हेतु मूल विभागों से सम्पत्ति का डाटा पंजीयन के दौरान उपयोग किया जाएगा। स्वत: विलेख तैयार होंगे। कलेक्टर गाइड लाइन लोकेशन क्षेत्रों को जियो इन्फार्मेशन सिस्अम के अंतर्गत पोलीगोन तैया किया गया है इससे संपदा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से राज्य के किसी भी ग्राम, क्षेत्र कॉलोनी की गाइडलाइन दर प्राप्त की जा सकेंगी।

संपदा दो मोबाइल एप्लीकेशन से किसी भी लोकेशन की गाइडलाइन दर ज्ञात करने, दस्तावेजों का आॅनलाईन निष्पादन, डीड वेलीडेट करने और ई पंजीबद्ध दस्तावेज , ईस्टॉप का सत्यापन हो सकेगा।