PAR of IAS Officers: MP के IAS अफसरों को परफारमेंस एप्रेजल रिपोर्ट में स्वमूल्यांकन करने 15 दिन की वृद्धि
भोपाल. मध्यप्रदेश के सभी IAS अधिकारियों को अपनी परफारमेंस एप्रेजल रिपोर्ट में स्वमूल्यांकन करने के लिए अब पंद्रह दिन का और मौका दिया गया है। अब वे पंद्रह अगस्त तक अपने स्वमूल्यांकन करके PAR जमा करा सकेंगे। केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने चौथी बार इस अवधि में वृद्धि की है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्यप्रदेश कॉडर के अधिकारियों को हर साल अपना वार्षिक परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट भरना होता है। इस पर विभिन्न स्तरों पर उच्च अधिकारी अपने मत दर्ज करते हुए इसे अगले स्तरों पर भेजते है।
वर्ष 2023-24 के लिए पहले IAS अफसरों की PAR में स्वमूल्यांकन करने के लिए 31 मई तक की समयसीमा निर्धारित की गई थी। बाद में इसे पहली बाद तीस जून तक बढ़ाया गया। इसके बाद तीसरी बार इसमें इजाफा करते हुए इसे 31 जुलाई तक किया गया और अब इसके बाद अब चौथी बार इसमें वृद्धि करते हुए इसे पंद्रह अगस्त तक किया गया है।
स्वमूल्यांकन के अलावा रिपोर्टिंग और रिव्यूविंग अधिकारी स्तर पर भी इसकी समयसीमा बढ़ाई गई है। रिपोर्टिंग अधिकारी के पास पहले यह समयसीमा 31 जुलाई तक थी अब इसे भी चौथी बार बढ़ाते हुए पंद्रह अक्टूबर तक किया गया है।
इसके ठीक पहले यह समयसीमा तीसरी बार जब बढ़ाई गई थी उस समय इसे तीस सितंबर रखा गया था। रिव्यूविंग अधिकारी के पास अब पंद्रह दिसंबर तक समय होगा जब वे इस पर अपनी टिप्पणी दर्ज कर सकेंगे। अंतिम रुप से स्वीकारकर्ता अधिकारी के पास इसे इस साल 31 दिसंबर के पहले जमा करना होगा।
सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश ने प्रदेश के सभी IAS अधिकारियों से समयसीमा के भीतर PAR पर स्वमूल्यांकन, मतांकन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।