
Parade of Attack Accused : पत्रकार पर हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला, जिला बदर की कार्रवाई की तैयारी!
Indore : पत्रकार सागर चौकसे पर हमला करने वाले आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में बीते दिनों शराब के पैसों की मांग को लेकर आरोपी शुभम चौकसे और कुणाल पंवार ने पत्रकार पर हमला किया था, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न केवल गिरफ्तार किया, बल्कि इलाके में जुलूस निकालकर जनता को भी संदेश दिया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पकड़े गए आरोपियों पर जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि दोनों आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं और रिहा होने के बाद फिर से आपराधिक वारदात को अंजाम दिया। इस बार पुलिस ने साफ संकेत दिए हैं कि अब इन्हें कड़ी सजा दिलाने के लिए कोर्ट में मजबूत पैरवी की जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
लोगों का कहना है कि दोनों आरोपी लंबे समय से इलाके में दहशत फैलाते आ रहे थे और अब इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई ज़रूरी है। पुलिस अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि शहर में अपराधियों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। ऐसी वारदातें बर्दाश्त नहीं होंगी और हर अपराधी को उसके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।





