वाघ बकरी टी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मालिक पराग देसाई की अचानक स्ट्रीट डॉग्स के हमले से हुई मौत

सोशल मीडिया पर बवाल मचा- जॉन अब्राहम जैसों पर केस होना चाहिए..'

1228

वाघ बकरी टी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मालिक पराग देसाई की अचानक स्ट्रीट डॉग्स के हमले से हुई मौत

वाघ बकरी टी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और मालिक पराग (Parag Desai) देसाई की अचानक हुई मौत ने पूरे देश को शॉक में डाल दिया है. दअरसल उनकी मौत स्ट्रीट डॉग्स के हमले की वजह से हुई थी.

जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. इसमें अब बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) की भी एंट्री हो गई है. केआरके ने इस मामले में सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए जॉन अब्राहम और उन लोगों पर निशाना साधा है, जो स्ट्रीट डॉग्स की सुरक्षा करने के लिए अभियान चलाते हैं.

पराग की मौत को लेकर केआरके ने साध जॉन पर निशाना

दरअसल पराग देसाई 15 अक्टूबर को मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे. तभी कुछ कुतों ने उनपर हमला कर दिया. जिसमें वो फिसलकर गिर गए और उनके सिर पर चोट गंभीर चोट आ गई. हालांकि इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनकी मौत हो गई. अब पराग की मौत पर ट्वीट करते हुए राशिद खान ने लिखा कि ‘पराग के परिवार को जॉन अब्राहम और अन्य सभी बेवकूफों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए, जो सड़क के कुत्तों को बचाने के लिए अभियान चलाते हैं.”

वहीं अब केआरके के इस ट्वीट पर सोसल मीडिया यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. जिसमें से कुछ लोग केआरके का समर्थन कर रहे हैं और कुछ उनका विरोध करते हुए भी नजर आए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “कुत्तों से प्यार एक अलग चीज है. लेकिन आवारा कुत्तों के कारण बढ़ती हुई ये घटनाएं बहुत डरावनी है.” वहीं दूसरे ने लिखा, “ कुतों से ज्यादा नुकसान तो इंसान पहुंचाते हैं, फिर इंसानो को भी सड़क पे घूमने से रोक देना चाहिए..”

जॉन अब्राहम को है कुतों से लगाव

बता दें कि बॉलीवुड के फिटनेस फ्रीक जॉन अब्राहम एनिमल लवर हैं. जो सड़क पर धूमने वाले आवारा कुतों को सुरक्षित रखने के लिए अक्सर अभियान चलाते हैं.