Parineeti Chopra Baby: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा के बेटे का नामकरण , जिसकी खुशी में संसद में राघव चड्ढा ने सांसदों को खिलाई चॉकलेट

91

Parineeti Chopra Baby: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा के बेटे का नामकरण , जिसकी खुशी में संसद में राघव चड्ढा ने सांसदों को खिलाई चॉकलेट

Parineeti Chopra Baby: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है. परिणीति ने एक बेटे को जन्म दिया है. राघव चड्ढा ने इस खुशखबरी की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के जरिए दी थी ,अब उन्होंने सांसदों को चॉकलेट खिलाई।

राघव ने अपने पोस्ट में लिखा, “वो आखिरकार आ गया है, हमारा बेटा! अब हमें याद ही नहीं कि उसके आने से पहले जिंदगी कैसी थी. हमारी बाहें अब हमारे छोटे से बच्चे से भरी हैं और दिल पहले से कहीं ज्यादा खुश है. पहले हमारे पास एक-दूसरे का साथ था, अब हमारे पास सब कुछ है. हम इस पल के लिए दिल से आभारी हैं.”इंस्टाग्राम पर दो दिल छू लेने वाली तस्वीरों के साथ दोनों ने अपने बेटे का नाम उजागर किया और यह पोस्ट देखते ही फैंस उत्साहित हो गए और इसके साथ ही बेटे के नाम की चर्चा शुरू हो गई। जहां एक्ट्रेस ने खुद बेटे के नाम का अर्थ भी बता दिया, वहीं लोग ये खोजने लगे कि ये नाम कहां से आया है और कई लोग इसे डीकोड करने में कामयाब भी रहे।

आखिर क्या रखा बेटे का नाम?

परिणीति और राघव ने अपने छोटे राजकुमार का नाम ‘नीर’ रखा है। संस्कृत और हिन्दी में ‘नीर’ का अर्थ पानी होता है, पवित्र, निर्मल और जीवन का आधार। पोस्ट के कैप्शन में दोनों ने बेहद काव्यात्मक अंदाज में लिखा, ‘जलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम् तत्र एव नीर। हमारे हृदय को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली। हमने उसका नाम रखा ‘नीर’ शुद्ध, दिव्य, असीम।’ इस पोस्ट के सामने आने के साथ ही फैंस का ध्यान एक खास चीज पर चला गया। लोग गेस करने लगे कि क्या बेटे का नाम परिणीति और राघव के नाम को जोड़कर बनाया गया और कुछ लोग सही भी साबित हुए। दरअसल फैंस ने नोटिस किया कि नीर नाम Parineeti के Nee और Raghav के R को जोड़कर बनाया गया है। दोनों के नाम के खूबसूरत संगम ने एक नई पहचान तैयार की है।

Deepika-Ranveer: शादी के बंधन में बंधीं रणवीर सिंह की बहन,शादी में दीपिका पादुकोण ने निभाईं रस्में.