Parineeti Chopra-Raghav Chadha: सांसद के Tweet ने मचा दी खलबली

1356

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की डेटिंग की खबरें इन दिनों चर्चा में है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब कमेंट्स आ रहे हैं। इस बीच, राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी राज्यसभा में आप सांसद की चुटकी ले ली। सभापति ने राघव चड्ढा से कहा, ‘आप थम जाइए, आप पहले से ही सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। शांत रहिए।’ सभापति के ये कहते ही पूरे सदन में ठहाके लगने लगे।

राघव चड्ढा पंजाब से राज्यसभा के सबसे कम उम्र के सांसद हैं। उनके दो वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। जिसमें उन्हें फॉर्मल शर्ट और पैंट पहने देखा जा सकता है। वहीं, परिणीति ब्लैक कैजुअल में दिख रही हैं। वह रेस्तरां में तैनात पपराजी का अभिवादन करते हैं और फिर कार में बैठने के लिए आगे बढ़ते हैं। राघव चड्ढा से मीडिया ने जब इस वीडियो के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया- ‘आप मुझसे राजनीति के सवाल करिए, परिणीति के सवाल न करिए।’ बात इतने पर खत्म नहीं हुई, एक पत्रकारों ने दोनों के मुलाकात के बारे में पूछा तो राघव ने कहा, ‘देंगे जवाब।’

Parineeti Chopra and Raghav Chadha AAP MP Sanjeev Arora congratulated their union - परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिश्ते को AAP सांसद ने किया कन्फर्म? ट्वीट को लेकर चर्चा

Parineeti Chopra Raghav Chadha: पिछले कुछ दिनों से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में हैं।

खुशहाल रहे जोड़ी', राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा को AAP सांसद ने दी ट्विटर पर बधाई - Parineeti Chopra and Raghav Chadha relationship is confirmed by AAP MP Sanjeev Arora as he congratulates couple

जब से दोनों को मुम्बई में रेस्ट्रॉ के बाहर स्पॉट किया गया है तब से ही दोनों की डेटिंग की खबरें सुर्खियां पकड़ें हैं। अब आम आदमी पार्टी के सांसद के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उनके रिलेशन की खबरों पर जैसे मुहर सी लगा दी हो।

बता दें कि आम आदमी पार्टी से सांसद संजीव अरोड़ा ने परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की तस्वीरें शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है। ‘ मैं परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को दिल से बधाई देता हूं। उनकी यूनियन प्यार, खुशी और कम्पैनियन शिप के साथ ब्लेस रहे। मेरी बेस्ट विशेज।’

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता को मुंम्बई में स्पॉट किया गया था। पहले दोनों लंच पर साथ नजए और उसके बाद डिनर पर। दोनों को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों छा गए थे। हर तरफ बस दोनों की शादी की खबरें चर्चा में थी। अब सांसद संजीव अरोड़ा की सोशल मीडिया पोस्ट ने जैसे दोनों के रिलेशनशिप की खबरों को जैसे पक्का सा कर दिया हो।

AAP नेता राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा एक दूसरे को कर रहे हैं डेट! पहले डिनर, अब लंच पर स्पॉट, अटकलें तेज

हालांकि डेटिंग की खबरों पर खुद आप सांसद राघव चड्ढा ने एक इंटरव्यू के दौरान रूमर्स पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था ‘मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए, परिणीति के नहीं।’ हालांकि उनके इस बयान के बाद भी लोगों के सवाल खत्म नहीं हुए थे। लोग लगातार दोनों के रिलेशनशिप को लेकर कमेंट पास कर रहे थे। यहां तक की हाल ही में परिणीति चोपड़ा को मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर भी स्पॉट किया गया था। उस दौरान लोग कयास लगा रहे थे कि वे अपनी रोका सेरेमनी के आउटफिट के लिए यहां मौजूद हैं।